Move to Jagran APP

विश्व रंगमच दिवस: सोलन के इन कलाकारों ने अभाव में सीखी कलाकारी, मुंबई में बजाया डंक

World theater day सोलन के कई कलाकार आज मुंबई में अपने अभिनय की कला का प्रदर्शन कर रहे है सोलन में इस लुप्त होती विधा के संरक्षण के लिए कई थियेटर ग्रुप काम कर रहे हैं।

By BabitaEdited By: Published: Wed, 27 Mar 2019 12:46 PM (IST)Updated: Wed, 27 Mar 2019 12:46 PM (IST)
विश्व रंगमच दिवस: सोलन के इन कलाकारों ने अभाव में सीखी कलाकारी, मुंबई में बजाया डंक
विश्व रंगमच दिवस: सोलन के इन कलाकारों ने अभाव में सीखी कलाकारी, मुंबई में बजाया डंक

सोलन, मनमोहन वशिष्ठ। रंगमंच एक ऐसी विधा है जो अपने अंदर अभिनय, संगीत, लेखन, मंच सज्जा, रूप सज्जा, वेशभूषा आदि कलाएं समेटे हुए है। इसलिए रंगमंच को कलाओं का इंद्रधनुष भी कहा जाता है। सोलन में इस लुप्त होती विधा के संरक्षण के लिए कई थियेटर ग्रुप कई साल से कार्य कर रहे हैं।

loksabha election banner

सोलन के कई कलाकार आज यहां से निकलकर मायानगरी में अपने अभिनय की कला का प्रदर्शन कर रहे है। सोलन में रंगमंच की सुविधाओं का अभाव है लेकिन आज यहां से छोटे व बडे़ पर्दे के कई कलाकार निकल कर सामने आ रहे हैं। हालांकि सोलन शहर में रंगमंच के लिए कोई स्थान नहीं है जहां पर कलाकार अपनी प्रतिभा को निखार सके, लेकिन फिर भी कुछेक थियेटर ग्रुप इसके लिए अपने तौर पर प्रयासरत हैं। सोलन के साथ कोठों में अब भाषा एवं संस्कृति विभाग अपना ऑडिटोरियम बनाने जा रहा है जिसमें थियेटर के कलाकारों को अभिनय के गुर सीखने के लिए मंच मिल सकेगा।

 सोलन निवासी बॉलीवुड अभिनेता मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल टीवी धारावाहिकों व फिल्मों का जाना माना नाम है। सेना में मेजर पद से सेवानिवृत्ति के बाद कंवरपाल ने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा और आज वह सभी बडे़ कलाकारों के साथ अभिनय कर चुके हैं। इसके अलावा सोलन के मनुज वालिया, सोलन के निशांत तनवर व कसौली के करण शर्मा अपने दम पर मायानगरी में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा रहे है।

सुबाथू में है ओपन थियेटर

सुबाथू निवासी गुरुदत्त सोंधी ने 113 वर्ष पुराने राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सुबाथू में वर्ष 1961 में अपनी देखरेख में ओपन एयर थियेटर का निर्माण करवाया था। जानकारी के अनुसार इसे एशिया के पहले स्कूली ओपन एयर थियेटर का दर्जा प्राप्त है। इनमें विद्यार्थियों को कला के क्षेत्र में निपुण होने की बारीकियां सिखाई जाती थी।सोंधी स्वयं भी बच्चों को अभिनय के गुर सिखाते थे।

अभिनय के गुर सिखा रहा प्रणव थियेटर

सोलन में अलग-अलग कई थियेटर ग्रुप हैं जो अपने तौर पर बच्चों को विभिन्न कलाओं के लिए तैयार कर रहे हैं। इसमें एक प्रणव थियेटर है जिसके संस्थापक अध्यक्ष संजीव अरोड़ा व महासचिव हेमंत अत्री के प्रयासों से कलाकारों को अभिनय के गुर सिखाते हैं। प्रणव थियेटर ग्रुप से अब तक विभिन्न आयुवर्ग के करीब 850 कलाकार जुड़ चुके हैं। इनमें से करीब 20 कलाकार मायानगरी में छोटे व बडे़ पर्दे पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

इस थियेटर से निकलकर गौरव मेहता, प्रेरणा ठाकुर, अनु शर्मा सहित कई कलाकार मुंबई में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा उमंग कलचरल एंड वेलफेयर सोसायटी के महासचिव मनुज शर्मा ने बताया कि कलाकारों को इसके माध्यम से र्एंक्टग के गुर सिखाए जा रहे हैं। वहीं सोलन में फिलफॉट फोरम सात दिवसीय अखिल भारतीय नृत्य एवं नाटक प्रतियोगिता का आयोजन करता आ रहा है। फिलफॉट फोरम के इस मंच पर अभिनेता राजपाल यादव और रोहिताश गौड भी कई बार अभिनय कर चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.