Move to Jagran APP

थम गया चुनाव प्रचार, आज मतदाता से करेंगे अंतिम अपील

संतोष कुमार नालागढ़ ग्रामीण संसद के लिए चुनाव मैदान सज गया है और प्रचार थमने के साथ पोलिग प

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 06:15 PM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 06:15 PM (IST)
थम गया चुनाव प्रचार, आज मतदाता से करेंगे अंतिम अपील
थम गया चुनाव प्रचार, आज मतदाता से करेंगे अंतिम अपील

संतोष कुमार, नालागढ़

loksabha election banner

ग्रामीण संसद के लिए चुनाव मैदान सज गया है और प्रचार थमने के साथ पोलिग पार्टियों ने भी बूथों पर मोर्चा संभाल लिया है। प्रथम चरण में विकास खंड नालागढ़ की 77 पंचायतों में से 26 पंचायतों में चुनाव प्रचार थमने के उपरांत चुनाव में उतरे प्रत्याशी शनिवार को अंतिम बार शांतिपूर्वक ढंग से वोट डालने की अपील करेंगे।

रविवार को होने वाले मतदान में इन 26 पंचायतों में 42162 मतदाताओं में से 21838 पुरुष और 20320 महिला मतदाताओं सहित थर्ड जेंडर के चार मतदाता भी वोट रूपी आहुति डालेंगे। रविवार को मलौण, धर्माणा, सौर, मनलोगकलां, दिग्गल, मटूली, पोले दा खाला, रामशहर, जुखाड़ी, घड़याच, सरौर, रेडू़ उपरला, बारियां, बुवासनी, करसौली, कश्मीरपुर, बघेरी, लेही, भटौलीकलां, मंझौली, राजपुरा, थाना, खेड़ा, गागूवाल, रिया व नवांग्राम पंचायतों में मतदान होना है। इनमें सबसे अधिक भटौलीकलां, जबकि सबसे कम रिया पंचायत में मतदाता हैं।

निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं बीडीओ विश्वमोहन देव ने बताया कि मतदान कर्मियों को तीसरे चरण का अभ्यास करवाकर उन्हें चुनाव सामग्री प्रदान करके बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है। वहीं उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़ मोहिद्र पाल गुर्जर ने लोगों से अधिक संख्या और कोविड नियमों का पालन करते हुए वोट डालने की अपील की है। शिमला शहरी की मतदाता सूची प्रकाशित

जागरण संवाददाता, शिमला : सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम शहरी मंजीत शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 63 शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूची 15 जनवरी को अंतिम रूप में प्रकाशित कर दी गई है। शिमला शहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब 47971 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें 25236 पुरुष व 22735 महिलाएं हैं तथा 107 सेवा अर्हता हैं। इनमें 98 पुरुष तथा नौ महिलाएं हैं। फोटोयुक्त मतदाता सूची एसडीएम शहरी कार्यालय एवं तहसीलदार शहरी शिमला के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.