Move to Jagran APP

Solan Bus Accident: चायल से सोलन आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 25 जख्मी, एक की मौत

Solan Bus Accident पति की दीर्घायु के लिए रखे जाने वाले करवा चौथ व्रत की तैयारी के लिए निकली महिलाओं से भरी एक बस सोलन के सलोगड़ा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्भाग्य पूर्ण है कि इस घटना में एक महिला की भी मौत हो गई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Tue, 03 Nov 2020 12:43 PM (IST)Updated: Tue, 03 Nov 2020 05:25 PM (IST)
Solan Bus Accident: चायल से सोलन आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 25 जख्मी, एक की मौत
जिला सोलन में सलोगड़ा के पास बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई।
सोलन, जेएनएन। पति की दीर्घायु के लिए रखे जाने वाले करवा चौथ व्रत की तैयारी के लिए निकली महिलाओं से भरी एक बस सोलन के सलोगड़ा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्भाग्य पूर्ण है कि इस घटना में एक महिला की भी मौत हो गई है जबकि 21 अन्य महिलाएं अभी घायल बताई जा रही हैं।
 
चार नवंबर को करवा चौथ व्रत की तैयारी के लिए पूरे बाजार सजे हैं, इन बाजारों की रौनक बढ़ाने व पति की दीर्घायु को रखे जाने वाले व्रत का सामान लेने ही यह महिलाएं निकली थी, लेकिन अब महिलाओं का अपना ही जीवन पर दांव पर लग गया। इस हादसे से क्षेत्र का माहौल गमगीन बना हुआ है। शिमला चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर मंगलवार सुबह करीब 12 बजे सलोगड़ा के समीप एक निजी बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस चायल क्षेत्र से कंडाघाट होते हुए सोलन की तरफ आ रही थी कि इसी बीच सलोगड़ा के निकट बस पलट गई और बस में मौजूद लगभग 26 सवारियां घायल हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी और उसके बाद कुछ ही समय में घटना स्थल पर एंबुलेंस और प्रशासन की टीम पहुंची। सभी घायल लोगों को तुरंत सोलन अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
 
 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बस नंबर एचपी 64 0274 अभिजीत कोच जब सलोगड़ा के पास पहुंची तो वह पलट गई। कुछ सवारियों का कहना है कि बस तेज रफ्तार थी और तकनीकी खराबी भी थी। ऐसे में अब पुलिस सभी पहलुओं की छानबीन करेगी। पुलिस की एक टीम एचआरटीसी के एक्सपर्ट के साथ एक ज्वाइंट इंस्पेक्शन करेगी और दुर्घटना के कारणों का पता लगाएगी। कुल 26 सवारियों में 21 महिलाएं शामिल थी और केवल चार ही पुरूष शामिल थे। इस हादसे में सभी महिलाएं अधिक जख्मी हुई हैं वहीं एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी है। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला सोमा उम्र 60 वर्ष पत्नी नोखी राम निवासी गांव गेहा, डाकघर साधुपुल हिमाचल प्रदेश है। पुलिस ने बताया कि उनके शरीर पर कोई अधिक बाहरी चोटें नहीं हैं, लेकिन वह बस में मौजूद थी और शायद सदमे से ही उनकी मौत हो गई, हालांकि इसकी असल जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आएगी।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.