Move to Jagran APP

गवाली पंचायत में सबसे अधिक 86 फीसद मतदान

जिला सिरमौर की छह पंचायतों में रविवार को उपचुनाव हुए। उ

By JagranEdited By: Published: Sun, 29 Jul 2018 09:39 PM (IST)Updated: Sun, 29 Jul 2018 09:39 PM (IST)
गवाली पंचायत में सबसे अधिक 86 फीसद मतदान
गवाली पंचायत में सबसे अधिक 86 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर की छह पंचायतों में रविवार को उपचुनाव हुए। उपचुनाव में दो पंचायतों में प्रधान, तीन में उपप्रधान व एक पंचायत में वार्ड सदस्य के लिए मतदान हुआ। शिलाई विकास खंड की गवाली पंचायत में सबसे अधिक 86 फीसद मतदान हुआ। नाहन विकास खंड की सतीवाला पंचायत में 84 फीसद, नाहन विकास खंड की पालियो पंचायत में 76, वासनी पंचायत में 70, शिलाई पंचायत में 71 और बागपशोग पंचायत में सबसे कम 59.52 फीसद मतदान हुआ। वासनी पंचायत में 1201 मतों में से 839 लोगों ने मतदान किया। उपप्रधान पद के लिए नरेश कुमार को 489 व सरन दत्त को 350 मत मिले। नाहन विकास खंड की सतीवाला पंचायत में 2122 में से 1748 वोट पडे़, जिसमें कमल शर्मा को 651, बलिंद्र को 554 व कुलदीप को 343, कर्मपाल को 19, अजीत को 61, गंगाराम को 73 मत मिले। नोटा को आठ और 39 वोट अवैध घोषित किए गए। कमल शर्मा 97 मत से सतीवाला पंचायत प्रधान का चुनाव जितने में सफल हुए। पालियो पंचायत में उपप्रधान पद के लिए बलदेव सिंह को 575 व अंजना को 435 मत मिले। बागपशोग में उपप्रधान पद के लिए गोकुल चंद 495, विनोद कुमार 393 व विकास कुमार को 325 मत मिले। गवाली पंचायत में प्रधान पद के लिए रिकी को 692 व सीना देव को 660 मत मिले। शिलाई पंचायत के वार्ड सात में नंदी देवी को 31 व मीरा को 27 मत मिले। इसके अतिरिक्त आठ पंचायतों में वार्ड सदस्य

prime article banner

निर्विरोध चुने गए। इनमें रजाना पंचायत के वार्ड पांच से बाबूराम, भाऊनल

काकोग के वार्ड दो से पलका, भराड़ी पंचायत से विशाल ठाकुर, नद्येता

वार्ड चार से बाबूराम, करगाणू पंचायत वार्ड तीन से विक्रम, टाली भुजल वार्ड पांच कृष्णा देवी, सेर जगास वार्ड पांच रमेश कुमार, बनकला वार्ड छह से रेणु वाला निर्विरोध चुनीं गई। जिला पंचायत

अधिकारी एमएस नेगी ने बताया कि जिला में उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.