Move to Jagran APP

गृह जिला सिरमौर में सुरेश कश्यप को 95 हजार वोट की लीड

BJP candidate get 95000 Lead from Home District Sirmour गृह जिला सिरमौर में सुरेश कश्यप को 95 हजार वोट की लीड

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Thu, 23 May 2019 04:52 PM (IST)Updated: Thu, 23 May 2019 04:52 PM (IST)
गृह जिला सिरमौर में सुरेश कश्यप को 95 हजार वोट की लीड
गृह जिला सिरमौर में सुरेश कश्यप को 95 हजार वोट की लीड

नाहन, जेएनएन। शिमला संसदीय क्षेत्र में 19 मई को हुए लोकसभा चुनाव में कुल नौ लाख 7569 मत पड़े थे। जिसमें से सुरेश कश्यप को 6 लाख 1306 तथा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. धनीराम शडिल को 2 लाख 77 हजार 647 मत पड़े। इसमें जीत का अंतर तीन लाख 23 हजार 659 रहा। वहीं जिला सिरमौर से 95 हजार 383 मत की लीड भाजपा को मिली। सिरमौर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को भारी लीड मिली है।

loksabha election banner

सिरमौर जिले से भाजपा को 95 हजार 383 मत की लीड मिली है। जिला में कुल 2 लाख 79 हजार 223 वोट डले थे। जिसमें से भाजपा को एक लाख 82 हजार 421 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. धनीराम शडिल को मात्र 87 हजार 38 वोट पडे़। सिरमौर जिला में इस बार भी 2014 के चुनाव की तरह भाजपा को सबसे अधिक 27 हजार 517 वोटों की रिकॉर्ड लीड पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से मिली है। जिला में दूसरे स्थान पर नाहन हलका रहा है, जहां से 24 हजार 563 वोटों की लीड मिली है। सुरेश कश्यप को अपने गृह विधानसभा क्षेत्र पच्छाद से 16 हजार वोटों की लीड मिली है। श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र से सुरेश कश्यप 15 हजार 832 वोटों की लीड मिली है। शिलाई विस से सुरेश कश्यप को 11 हजार 450 वोटों की लीड मिली है।

2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-भाजपा को मिले वोट

भाजपा के वीरेंद्र कश्यप

नाहन 28457, पांवटा साहिब 33476, पच्छाद 22408, शिलाई 17616, श्रीरेणुकाजी 18281

कांग्रेस के मोहन लाल ब्राक्टा

नाहन 19364, पांवटा साहिब 16627, पच्छाद 22016, शिलाई 20037, श्रीरेणुकाजी 19160

सिरमौर जिला में 2705 लोगों ने दबाया नोटा

17वीं लोकसभा के चुनाव में शिमला संसदीय क्षेत्र के इस बार भी 8305 मतदताओं ने नोटा का प्रयोग किया है। जिसमें जिला सिरमौर के 2705 मतदाताओं ने भी नोटा का बटन दबाया है। जिसमें पच्छाद विस क्षेत्र से 479, नाहन विस से 561, श्रीरेणुकाजी विस से 490, पांवटा साहिब विस से 572 व शिलाई विस क्षेत्र से 603 लोगों ने नोटा का बटन दबाया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.