Move to Jagran APP

Himachal Weather Alert: हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

हिमाचल में मौसम विभाग ने 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है माैसम और कोरोना वायरस के चलते अटल रोहतांग सुरंग का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Wed, 25 Mar 2020 06:56 AM (IST)Updated: Wed, 25 Mar 2020 06:56 AM (IST)
Himachal Weather Alert: हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
Himachal Weather Alert: हिमाचल के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

शिमला, राज्य ब्यूरो। हिमाचल में मंगलवार को मध्यम व निचले अधिकतर क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। प्रदेश में 25 मार्च को अधिकांश भागों में मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 26 मार्च को किन्नौर व लाहुल स्पीति को छोड़कर प्रदेश के अन्य 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि 27 मार्च को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाए रहने की संभावना है।

loksabha election banner

 अटल रोहतांग सुरंग का काम बंद

कोरोना वायरस के चलते बीआरओ सुरंग परियोजना ने मनाली व रोहतांग को जोड़ने वाली अटल रोहतांग सुरंग का कार्य भी बंद कर दिया है। बीआरओ के अधिकारियों की मानें तो हालात सामान्य होने पर ही सुरंग का निर्माण कार्य  शुरू होगा। जनवरी में भारी बर्फबारी से कार्य प्रभावित हुआ है जबकि मार्च में बर्फबारी के बाद अब कोरोना वायरस के चलते काम प्रभावित हुआ है। इन दिनों सुरंग के अंदर फनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। बीआरओ की देखरेख में स्ट्राबेग-एफकान व स्मैक कंपनी देश की महत्वपूर्ण परियोजना रोहतांग सुरंग का निर्माण कर रही है। स्ट्राबेग-एफकान कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील त्यागी और स्मैक कंपनी के प्रतिनिधि राजेश अरोड़ा ने बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कार्य बंद किया है। बीआरओ रोहतांग सुरंग परियोजना के चीफ इंजीनियर केपी पिरशोथमन ने भी इसकी पुष्टि की है।

ऊंची चोटियों पर गिरने लगे बर्फ के फाहे  

मौसम के करवट बदलते ही रोहतांग बारालाचा, कुंजम सहित ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया  है। इससे मनाली और केलंग में मौसम ठंडा हो गया है। शाम तक रोहतांग में 15, कोकसर, मढ़ी, दारचा में 10, सिस्सू  गोंधला में सात और मुख्यालय केलंग में पांच सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। मनाली की ओर से रोहतांग सहित पर्यटन स्थल राहनीनाला, मढी, ब्यासनाला, राहला फाल, फातरु, गुलाबा, अंजनी महादेव, हामटा, कोठी व सोलांग में बर्फबारी हो  रही है। ऊंची पहाड़ियों धुंधी जोत, मकरबेद-शिकरबेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं।

रोहतांग के उस पार बारालाचा, ¨शकुला जोत, कुंजंम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलंग व नील कंठ की पहाडिय़ों सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं।सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि मनाली-लेह मार्ग सहित मनाली-काजा और तांदी-संसारी मार्ग को बहाल रखने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बर्फबारी होने से बीआरओ की सड़क बहाली प्रभावित हुई है। कमांडर ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते सब जगह चल रहे लॉकडाउन के बाबजूद बीआरओ पूरी  सुरक्षा और सावधानियों के बीच सड़क बहाली का कार्य जारी रखे हुए है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.