Move to Jagran APP

बर्फ से फिर लकदक हुई हिमाचल की चोटियां, इन जिलों में हिमखंड गिरने की चेतावनी

हिमाचल के पांच जिलों में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की गई है और लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है।

By BabitaEdited By: Published: Sat, 16 Feb 2019 09:35 AM (IST)Updated: Sat, 16 Feb 2019 09:35 AM (IST)
बर्फ से फिर लकदक हुई हिमाचल की चोटियां, इन जिलों में हिमखंड गिरने की चेतावनी
बर्फ से फिर लकदक हुई हिमाचल की चोटियां, इन जिलों में हिमखंड गिरने की चेतावनी

शिमला, जेएनएन। हिमाचल की चोटियां बर्फ से फिर लकदक हो गई हैं। इससे पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव डॉ. डीसी राणा ने 16 फरवरी को पांच जिलों के 14 स्थानों पर हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी की है। चंबा, लाहुल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर व शिमला जिलों के भारी बर्फबारी व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है। लाहुल स्पीति के दारचा, पिटसू, स्पीति, झींगझींगवार, बारालाचा, केलंग, सारी, सरचू, कोठी, उदयपुर, रोहतांग टॉप, कोकसर, सिस्सू, तांदी, कुल्लू जिला में सोलंग, मनाली, धुंधी, ब्यासकुंड, नेहरूकुंड, कुलंग, पलचान, कोठी, बंजार और लेह, किलाड़ व किन्नौर को असुरक्षित घोषित किया गया है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है।

loksabha election banner

19 को यलो अलर्ट

हिमाचल में 16 से 21 फरवरी तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी व ओलावृष्टि और मैदानी इलाकों में बारिश की चेतावनी दी गई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने 19 फरवरी के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। 19 फरवरी को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि व बर्फबारी हो सकती है। यलो अलर्ट का अर्थ है कि लोग मौसम से संबंधित जानकारी से अपडेट रहें। मौसम से संबंधित किसी प्रकार की मुसीबत से बचने के लिए प्रशासन व प्रचार-प्रसार माध्यमों के तहत संपर्क बनाए रखें।

मनाली में सैकड़ों सैलानी फंसे

प्रदेशभर में बर्फबारी के कारण 301 सड़कों पर यातायात अवरुद्ध रहा। रोहतांग दर्रा में भारी बर्फबारी हुई। मनाली में आधा फीट बर्फ गिरी जबकि कई जगह भूस्खलन हुआ। मनाली में सैकड़ों सैलानी फंस गए

हैं। पतलीकूहल से मनाली तक जगह-जगह भूस्खलन से यातायात बाधित रहा। 15 मील के पास एक वाहन भूस्खलन की चपेट में आ गया। एक बड़ा पत्थर गाड़ी में गिरा। मंडी जिला में दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रहा।  

बिजली आपूर्ति बहाल हो, जल्द खोली जाएं मुख्य संपर्क सड़कें

मुख्य सचिव बीके अग्रवाल ने मौसम से प्रभावित जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बर्फबारी व बारिश से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने चंबा, मंडी, शिमला, किन्नौर व कुल्लू के उपायुक्तों को जिलों में बिजली आपूर्ति जल्द बहाल करने और मुख्य संपर्क सड़कों को खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों को बहाल करने के लिए अतिरिक्त श्रमशक्ति तैनात करने का भी आश्वासन दिया। अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व मनीषा नंदा, विशेष सचिव एमपीपी और विद्युत, विशेष सचिव राजस्व डीसी राणा, एमडी हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड जेपी काल्टा, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ विवेक शर्मा, विभिन्न जिलों के उपायुक्त या उनके प्रतिनिधि व संबद्ध विभागों के अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंस में भाग लिया।

प्रदेश में 301 सड़कें बर्फबारी से बंद

हिमाचल में बारिश व बर्फबारी के कारण कई जगह जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी की वजह से प्रदेश में शुक्रवार को 301 सड़कें अवरुद्ध रहीं। इन सड़कों पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। शिमला जोन में 36, मंडी जोन में 171 और कांगड़ा जोन में 92 सड़कें बंद हैं। प्रदेश में दो राष्ट्रीय राजमार्ग भी बर्फबारी के कारण बंद रहे। भारी बर्फबारी के कारण लोक निर्माण विभाग को 165 करोड़ 98 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। आइपीएच विभाग को 27 करोड़ 45 लाख रुपये और विद्युत विभाग को 51 करोड़ 17 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.