Move to Jagran APP

बालूगंज और चक्कर क्षेत्र में पांचवें दिन बाद मिला पानी

राजधानी शिमला में भरी बरसात में भी पेयजल संकट गहरा गया है। हालत यह है कि बालूगंज व चक्कर क्षेत्र में लोगों को पानी पांचवें दिन मिला।

By JagranEdited By: Published: Sun, 31 Jul 2022 07:24 PM (IST)Updated: Sun, 31 Jul 2022 07:24 PM (IST)
बालूगंज और चक्कर क्षेत्र में पांचवें दिन बाद मिला पानी
बालूगंज और चक्कर क्षेत्र में पांचवें दिन बाद मिला पानी

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला में भरी बरसात में भी पेयजल संकट गहरा गया है। हालत यह है कि शिमला शहर के कई क्षेत्रों में पांच दिन बाद पानी मिल रहा है, जबकि कई क्षेत्रों में चार दिन बाद पानी मिल रहा है। बालूगंज और चक्कर क्षेत्र में पांच दिन बाद लोगों को पानी मिला। वहीं शिमला जल प्रबंधन निगम पहले पेयजल स्रोतों में गाद का तर्क दे रहा था, वहीं अब पावर कट की बात कही जा रही है। कंपनी की इस कार्यप्रणाली से लोग खासे परेशान हैं। जिन क्षेत्रों में रविवार को पानी प्रस्तावित था, उनमें से कई क्षेत्रों में पानी आया ही नहीं। कई क्षेत्रों में पानी आया तो उसकी टाइमिग काफी कम थी।

loksabha election banner

शिमला जल प्रबंधन निगम ने शहर में पानी की राशनिग का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। जल प्रबंधन निगम ने तर्क दिया है कि पावर कट की वजह से पंपिग प्रभावित हुई। जिसके चलते पानी नहीं आ पाया। शिमला शहर में रोजाना 45 मिलियन लीटर पर डे (एमएलडी) पानी की जरूरत होती है। रविवार को केवल 28.18 एमएलडी ही पानी आया। ऐसे में शहर को आने वाले दिनों में पेयजल संकट का और सामना करना पड़ सकता है।

हालांकि शिमला जल प्रबंधन की ओर से दावा किया जा रहा है कि शहर में पानी की कमी को जल्द पूरा कर दिया जाएगा। लेकिन वर्तमान में जो हालात हैं उससे साफ है कि पेयजल स्रोतों में आ रही गाद और बिजली की समस्या के कारण आने वाले कुछ ओर दिन लोगों को पेयजल किल्लत झेलनी पड़ सकती है।

माकपा नेता संजय चौहान ने कहा कि शिमला में एक तरफ लोगों को वर्षा से नुकसान झेलना पड़ रहा है वहीं पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। यदि जल्द पानी की समस्या से राहत नहीं दिलाई गई तो माकपा शहर में आंदोलन करेगी। रविवार को यहां आया पानी

रविवार को सेंटर जोन में लोअर बाजार, रामबाजार, कृष्णानगर, मालरोड में पानी की आपूर्ति दी गई। वहीं चौड़ा मैदान जोन के बालूगंज, चक्कर में पांच दिन बाद पानी आया। चौड़ा मैदान व सांगटी में चौथे दिन पानी आया। समरहिल व रामनगर में भी पानी की सप्लाई की गई। लक्कड़ बाजार जोन के यूएस क्लब, जाखू, स्टोक पैलेस, कार्नर हाउस में पानी की सप्लाई हुई। संजौली में सांगटी, संजौली बाजार, चलौंठी, न्यू एचबी कालोनी, लोअर नार्थ ओक, बोथवैल, इंद्रनगर, हिमगिरी, लंबीधार व मशोबरा-2 में पानी आया। वहीं छोटा शिमला जोन के वर्मा अपार्टमेंट, फेज-3 सेक्टर, विकासनगर, शिवनगर, देवनगर, आंजी, बीसीएस, कंगणाधार, हिमफैड एरिया में पानी रविवार को मिला। आज इन क्षेत्रों में आएगा पानी

सोमवार को सेंटर जोन के क्लीफेंड इस्टेट क्षेत्र में चौथे दिन पानी आएगा। इसके अलावा रुल्दूभट्ठा, पीएनटी कालोनी, कालीबाड़ी, एलगोन विल्ला स्कैंडल प्वाइंट, मालरोड, सब्जी मंडी, लिफ्ट व मैट्रोपोल के अलावा दाड़नी का बागीचा स्लाटर हाउस में पानी की आपूर्ति की जाएगी। चौड़ा मैदान जोन में एसबीआइ के आसपास का क्षेत्र, कोमली बैंक, नाभा, फागली, टुटीकंडी, अनाडेल, कामना देवी, घोड़ा चौकी, कैंथू, टुटू में सोमवार को पानी आएगा। लक्कड़ बाजार एरिया में लक्कड़ बाजार, ओक वुड, लेहनू भवन एरिया, कैलेस्टन, भराड़ी, संजौली जोन के मल्याणा शनान, लक्ष्मी नारायण एरिया, अपर चलौंठी ढींगूधार, नेरीधार, ओल्ड एचबी कालोनी, अपर समिट्री गेट, इंजनघर, भट्ठाकुफर, नव बहार, छोटा शिमला जोन में हिमुडा कालोनी, न्यू फ्लावरडेल कालोनी, मल्याणा छोटा शिमला, बैनमोर और एसडीए कालोनी, विकासनगर, न्यू शिमला जोन के जेएसवी, मैहली, पंथाघाटी, सरघीण और सेक्टर-1 से 4 क्षेत्र में पानी आएगा। कहां से कितना आया पानी

परियोजना,पानी एमएलडी

गुम्मा,13.74

गिरि,6.24

चूरट,3.40

सियोग,0.58

चैड़,0.35

कोटी बरांडी,28.18


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.