एसडीएम इलेवन ने रामपुर प्रेस क्लब को हराया
रामपुर के पाटबंगला मैदान में क्रिकेट में एसडीएम इलेवन ने रामपुर प्रेस क्लब को 64 रन से हरा दिया।

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : रामपुर के पाटबंगला मैदान में ब्लू अल्टीमेट की ओर से प्रेस क्लब इलेवन व एसडीएम इलेवन रामपुर के मध्य 15-15 ओवर का एक चैरिटी क्रिकेट मैच करवाया गया। इसमें एसडीएम इलेवन ने प्रेस क्लब इलेवन को 183 रन का लक्ष्य दिया, लेकिन प्रेस इलेवन इस लक्ष्य का पीछा न कर सकी और छह विकेट खोकर केवल 118 रन ही बना पाई। इस दौरान एसडीपीओ आनी रविद्र नेगी ने भी प्रेस इलेवन के साथ क्रिकेट मैच में बतौर सदस्य भाग लिया और आठ रन बनाए। मैच का टास एसडीएम इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल तीन विकेट खोकर 182 रन का लक्ष्य प्रेस क्लब इलेवन को दिया गया।
एसडीएम इलेवन में सबसे ज्यादा 79 रन कुंदन ने बनाए जबकि एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने 46 और एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने 23 रनों का योगदान दिया। जबकि 183 रन का लक्ष्य पूरा करने उतरी प्रेस क्लब इलेवन की टीम को कैप्टन अनिल के रूप में शुरू में ही झटका लगा और वह चार रन पर ही आउट हो गए। इसके बाद टीम में ललित ने 29 रन बनाकर टीम को संभालने का प्रयास किया। तिलक ने 13, प्रदीप नेगी ने 17, अतुल ने सात व सुभाष ने भी सात रनों का योगदान दिया। कुंदन बने मैन आफ द मैच
इस दौरान 79 रन बनाने वाले कुंदन को मैन आफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया। एसडीएम ने उन्हें ट्राफी देकर सम्मानित किया। विजेता टीम की ओर से एसडीएम रामपुर को ब्लू अल्टीमेट क्लब की ओर से ट्राफी प्रदान की गई व साथ ही प्रेस इलेवन के कैप्टन अनिल नेगी ने टीम के साथ ट्राफी हासिल की। एसडीएम इलेवन व प्रेस इलेवन टीम के ये खिलाड़ी शामिल
एसडीएम इलेवन की टीम में एसडीएम सुरेंद्र मोहन, एसडीपीओ चंद्रशेखर कायथ, पवन, जसवंत, यशपाल, राजीव, दिनेश, देशरत्न, लक्की, सुभाष व कुंदन ने भाग लिया गया। जबकि प्रेस इलेवन की ओर से अनिल नेगी, महेंद्र बदरेल, नवृता बदरेल, आत्मा सिंह, संजय सूद, अतुल कश्यप, रमेश नोगल, मीनाक्षी, ललित कुमार, तिलक कुमार, धर्मेद्र बोज्ञातो, एसडीपीओ आनी रविंद्र नेगी, वीरेंद्र कुमार, सुभाष चंद, लव कंवर, प्रदीप नेगी, श्याम लिहांतु भी मौजूद रहे।
Edited By Jagran