राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश में रविवार को हुए पंचायतों के उपचुनाव में 51.34 फीसद मतदान हुआ। वहीं नगर निकायों में हुए उपचुनाव में 50.39 फीसद तक वोट पड़े। मतदान सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक हुआ। ऐसे में कई पंचायतों में मतदान के लिए सुबह से ही लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी। मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर पंचायत प्रधान, उपप्रधान और पंचायत वार्ड सदस्यों के परिणाम घोषित कर दिए। सोलन के कुनिहार क्षेत्र के तहत जिला परिषद सदस्य की एकमात्र सीट और बीडीसी सदस्यों के उपचुनाव के लिए मतगणना सोमवार को होगी। हालांकि 97 पंचायत वार्ड सदस्यों को पहले ही निर्विरोध चुन लिया गया था।
बिलासपुर जिले में पंचायत समिति के दो, चंबा में दो, कांगड़ा में छह, मंडी में 12 और सिरमौर में तीन रिक्त पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है। मतगणना और परिणाम के घोषित होने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता भी समाप्त हो जाएगी। कहां कितना मतदान
जिला,कुल मतदाता,मतदान, मत प्रतिशतता
बिलासपुर,9411,5190,55.15
चंबा,4834,2822,58.30
हमीरपुर,12748,7529,59.65
कुल्लू,1461,993,68.00
कांगड़ा,22561,10525,46.65
मंडी,15853,9099,57.30
शिमला,3049,2132,69.92
सिरमौर,3371,2643,78.40
सोलन,21865,6279,28.72
ऊना,13616,8634,63.41
कुल,108769,55846,51.34 ----------------
पंचायतीराज उपचुनाव शांतिपूर्ण हुए। इसमें 51.34 फीसद मतदान दर्ज किया गया। पंचायत प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों का परिणाम रविवार को ही घोषित कर दिया गया। जिला परिषद और बीडीसी के लिए मतगणना सोमवार को होगी।
-सुरजीत सिंह, सचिव राज्य चुनाव आयोग
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।