Move to Jagran APP

New Year Celebration: शिमला घूमने आ रहे हैं तो ये पांच टूरिस्ट स्पॉट घूमना न भूलें, मिलता है लजीज खाना

Shimla Tourist Destination नए साल के स्वागत के लिए आप शिमला आ रहे है तो राजधानी के आसपास के यह पांच पर्यटन स्थल देखना न भूलें। वैसे पर्यटक शिमला आएं और कुफरी घूमने न जाएं ऐसा हो नहीं सकता। महासू पीक से लेकर चिड़ियाघर नहीं गए तो कुछ नहीं देखा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Tue, 29 Dec 2020 01:38 PM (IST)Updated: Tue, 29 Dec 2020 03:04 PM (IST)
New Year Celebration: शिमला घूमने आ रहे हैं तो ये पांच टूरिस्ट स्पॉट घूमना न भूलें, मिलता है लजीज खाना
नए साल के स्वागत के लिए शिमला आ रहे है तो आसपास के ये पांच पर्यटन स्थल देखना न भूलें।

शिमला, जेएनएन। नए साल के स्वागत के लिए आप शिमला आ रहे है, तो राजधानी के आसपास के ये पांच पर्यटन स्थल देखना न भूलें। वैसे पर्यटक शिमला आएं और कुफरी घूमने न जाएं, ऐसा हो नहीं सकता। महासू पीक से लेकर चिड़ियाघर नहीं गए तो शिमला आकर कुछ नहीं देखा। रिज मैदान पर बने चर्च से लेकर मालरोड पर टहले नहीं तो शिमला आना अधूरा ही रह जएगा। शिमला का जाखू मंदिर खुद में एक इतिहास है। सैलानी यहां रिज मैदान पर आने के पर 30 मिनट की चढ़ाई चढ़ने के बाद जाखू मंदिर पहुंच सकते हैं। यदि पैदल जाना मुश्किल है, तो जोधा निवास पार्किंग के पास टैक्सी तक की सुविधा है। यहां से कुछ ही दूरी आगे जाकर रोपवे के माध्यम से भी मंदिर पहुंच सकते हैं।

loksabha election banner

देश के मैदानी इलाकों से आने वाले सैलानियों के लिए नारकंडा व हाटू पीक पर बना मंदिर आकर्षण का केंद्र बनते हैं। सर्दियों में यहां हमेशा सैलानी बर्फ का आनंद ले सकते हैं। शिमला का एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां पर दिसंबर में बर्फ पड़े तो भी अगले दो से तीन महीने तक आराम से बर्फ को सैलानी निहार सकते हैं। शहर में इनके अलावा एडवांस स्टडी, संकट मोचन मंदिर, ग्लैन जाकर प्राकृति को निहार सकते हैं।

शिमला आ रहे हैं तो यहां खा सकते हैं बढ़िया खाना

  • आशियाना रेस्तरा रिज मैदान
  • इंडियन काफी हाउस
  • गुप्ताजीज
  • हिमाचली रसोई
  • शेरे ए पंजाब

नए साल की तैयारी में यह हैं शिमला के होटलों के पैकेज

रेडिसन होटल में 20000 रुपये डीलक्स रूम, ब्रेकफास्ट, चाय से शुरू। इसके अलावा 47000 में फैमिली स्वीट, ब्रेकफास्ट डिन्‍नर पैक उपलब्‍ध है। वुडविला होटल में 65000 में ब्रेकफास्ट व डिन्‍नर की सुविधा शुरू होगी, जबकि 10000 रुपये तक का पैक है। माणला रिजार्ट में 6500 में ब्रेकफास्ट व डिन्‍नर एक रात ठहरने का पैकेज है। महेंद्रा क्लब नालदेहरा मशोबरा में 10000 रुपये में ब्रेकफास्ट डिन्‍नर व कॉकटेल पार्टी का पैकेज है। यह सभी पैकेज 24 घंटे के लिए यानी एक दिन व रात के लिए हैं। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फ के बीच नववर्ष का जश्‍न मनाना चाहते हैं तो यहां घूमने का बना सकते हैं प्रोग्राम, पढ़ें खबर

कालका से शिमला ट्रेन की सुविधा

कालका से शिमला के लिए स्पेशल विस्टाडोम ट्रेन चलाई जा रही है। यह कालका से सुबह 07.15 बजे चलती है और शिमला रेलवे स्टेशन पर दोपहर 11.55  पर पहुंचती है। वहीं शाम 03.50 पर शिमला से चलती है और रात 07.08 मिनट पर कालका पहुंचती है। इसके अलावा रेलवे की ओर से एक अन्य यात्री ट्रेन भी चलाई गई है। वहीं चंडीगढ़ व कालका से शिमला के लिए दिनभर बसों का आवागमन चलता रहता है। निजी वाहन में भी आसानी से शिमला पहुंचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल के पूर्व मुख्‍यमंत्री शांता कुमार की पत्‍नी का कोविड-19 से निधन, संक्रमित बेटे ने दी मुखाग्नि


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.