Move to Jagran APP

जख्म देकर बोला नवंबर, सुधर जाओ आया दिसंबर

यादवेन्द्र शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश में शादियों और त्योहारों में कोरोना नियमों को दर

By JagranEdited By: Published: Mon, 30 Nov 2020 04:57 PM (IST)Updated: Mon, 30 Nov 2020 04:57 PM (IST)
जख्म देकर बोला नवंबर, सुधर जाओ आया दिसंबर
जख्म देकर बोला नवंबर, सुधर जाओ आया दिसंबर

यादवेन्द्र शर्मा, शिमला

loksabha election banner

हिमाचल प्रदेश में शादियों और त्योहारों में कोरोना नियमों को दरकिनार करने से नवंबर का अंतिम सप्ताह लोगों भी भारी पड़ा। एक सप्ताह में 97 संक्रमितों की मौत हुई तो 5676 नए पॉजिटिव मामले भी आए। इस दौरान 3960 कोरोना संक्रमित ही स्वस्थ हुए। इस सप्ताह में एक दिन में सबसे अधिक 22 मौतों व सबसे अधिक 1026 संक्रमितों का रिकॉर्ड भी बना। इस लापरवाही का ही असर रहा कि शहरों तक सीमित कोरोना ने ग्रामीण क्षेत्रों में तांडव मचा दिया। अब शादी सहित अन्य समारोहों के लिए संख्या को 50 तक सीमित करना पड़ा है। विशेषज्ञों की मानें तो 15 दिसंबर तक मामलों में और अधिक वृद्धि होगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी नियमों की नहीं परवाह

ग्रामीण क्षेत्रों में नियमों की कोई परवाह नहीं है और न ही कोई निगरानी करने वाला है। यहां न तो शारीरिक दूरी का पालन किया जा रहा है और न ही मास्क का इस्तेमाल। यह सबसे बड़ा कारण है जिसके कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं। सामुदायिक संक्रमण के कारण हर पांचवा व्यक्ति संक्रमित माना जा रहा है। इसी कारण कोरोना के सैंपल को बढ़ाने से मामले बढ़ रहे हैं।

पहली से 25 नवंबर कोरोना की स्थिति

समय,नए पॉजिटिव,स्वस्थ,मृत्यु,एक्टिव केस,वृद्धि

01-07 नवंबर,2755,1327,53,2973-4198,1225

08-14 नवंबर,4518,1936,61,4198-6879,2681

15-21 नवंबर,4370,3928,86,6879-7034,155

22-29 नवंबर,6321,4604,116,7034-8644,1610

कुल,17964,11795,316,---,5671

........

23 से 29 नवंबर तक पॉजिटिव केस

जिला,कुल

बिलासपुर,236

चंबा,206

हमीरपुर,313

कांगड़ा,788

किन्नौर,138

कुल्लू,523

लाहुल स्पीति,125

मंडी,1059

शिमला,1552

सिरमौर,82

सोलन,490

ऊना,164

कुल,5676 23 से 29 नवंबर तक स्वस्थ केस

जिला,कुल

बिलासपुर,118

चंबा,138

हमीरपुर,122

कांगड़ा,448

किन्नौर,52

कुल्लू,666

लाहुल स्पीति,88

मंडी,829

शिमला,1043

सिरमौर,14,55

सोलन,282

ऊना,119

कुल,3960 23 से 29 नवंबर तक मौतें

जिला,कुल

बिलासपुर,02

चंबा,02

हमीरपुर,07

कांगड़ा,21

किन्नौर,01

कुल्लू,07

लाहुल स्पीति,01

मंडी,11

शिमला,38

सिरमौर,00

सोलन,05

ऊना,02

कुल,97

......

कोरोना को भगाने के लिए यह जरूरी

-घर में शूगर, किडनी व हृदय रोगियों से सामान्य लोग दूरी रखें।

-मास्क का सही तरीके से प्रयोग करें जिससे नाक व मुंह ढका रहे।

-शारीरिक दूरी का पालन करें और बाजार में कम आवाजाही करें।

-रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हल्दी, काली मिर्च, लोंग, जीरा, लहसुन, मसालों, फल व सब्जियों का सेवन करें।

-नियमित रूप से योग व व्यायाम करें।

-फ्लू आदि लक्षण होने पर तुरंत टेस्ट करवाएं और काढ़े का इस्तेमाल करें

.........

कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ मौतें भी बढ़ी हैं। सबसे अधिक मामले और मौत नवंबर में हुई हैं। इसके कारण ठोस निर्णय लेने पड़े हैं। लापरवाही को त्यागना और नियमों का पालन करना होगा। आवश्यकता हुई तो और ठोस कदम उठाए जाएंगे।

-जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.