Move to Jagran APP

राशन डिपुओं में अब बीमा भी होगा

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश के राशन डिपुओं में अब लोगों का बीमा भी होगा। प्रदेश सरकार प

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Jan 2018 03:00 AM (IST)Updated: Fri, 19 Jan 2018 03:00 AM (IST)
राशन डिपुओं में अब बीमा भी होगा

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश के राशन डिपुओं में अब लोगों का बीमा भी होगा। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री बीमा योजना को राशन कार्ड के साथ लिंक करेगी, ताकि जिन लोगों ने किन्हीं कारणवश इस योजना के तहत बीमा नहीं करवाया है, उन्हें भी इसके तहत जोड़ा जा सके। राशन कार्ड के साथ प्रधानमंत्री बीमा योजना को लिंक करने के बाद कार्ड धारक के परिवार के उन सभी सदस्यों का बीमा होगा जो इस योजना के दायरे में आते हैं। इस संबंध में प्रदेश सरकार ने खाद्य आपूर्ति विभाग को भी निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री बीमा योजना को राशन कार्ड के साथ लिंक करने की योजना यदि सफल रहती है तो ऐसा करना वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बन जाएगा।

loksabha election banner

राशन कार्ड के साथ बीमा योजना को लिंक किए जाने के दौरान कार्ड धारकों से बीमा के बारे में पहले पूछा जाएगा, जिन लोगों को बीमा इस योजना के तहत हुआ होगा उनका बीमा नंबर लेकर राशन कोर्ड के साथ लिंक कर दिया जाएगा और अन्य का बीमा डिपुओं में ही किया जाएगा। इसके लिए योजना का प्रारूप तैयार करने के निर्देश पंचायती राज मंत्री ने दे दिए हैं।

--------------

14.59 लाख ने ही करवाया है बीमा

प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत 14.59 लाख लोगों ने ही बीमा करवाया है। प्रदेश में अभी इस योजना के दायरे में आने वाले करीब आठ लाख लोगों ने बीमा नहीं करवाया है। खाद्य आपूर्ति विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 18, 38, 036 राशन कार्ड धारक हैं। इसके तहत 77,43,946 लोगों को राशन मुहैया करवाया जा रहा है। प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत जीवन सुरक्षा और जीवन ज्योति बीमा किया जाता है। जीवन सुरक्षा जीवन बीमा 18 से 70 वर्ष तक और जीवन ज्योती बीमा 18 से 50 वर्ष की आयु वाले लोगों का किया जाता है।

----------

ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत लाने के लिए इस बीमा योजना को राशन कार्ड के साथ लिंक करने की योजना तैयार की जा रही है। इससे प्रदेश के उस व्यक्ति को भी बीमा की सुविधा मिल सकेगी जो किन्हीं कारणों से इसमें शामिल नहीं हो पाया था।

-वीरेंद्र कंवर, पंचायती राज मंत्री।

--------------

किस वर्ग के कितने लोग

आयु वर्ग,संख्या

18 से 24,730641

25 से 29,411936

30 से 34,331172

35 से 39,316272

40 से 44,244306

45 से 49,229040

नोट : आंकड़े 2011 की जनगणना के अनुसार हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.