Move to Jagran APP

हिमाचल में 29 एमबीबीएस चिकित्सकों समेत इन पदों पर भी हो रही है नियुक्ति

Jobs in Himachal हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग ने 29 एमबीबीएस चिकित्सकों को अनुबंध पर रखने और स्टाफ नर्स रेडियोग्राफर लैब तकनीशियन के पद भरने को लेकर अधिसूचना जारी की है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Sun, 05 Apr 2020 09:40 AM (IST)Updated: Sun, 05 Apr 2020 09:40 AM (IST)
हिमाचल में 29 एमबीबीएस चिकित्सकों समेत इन पदों पर भी हो रही है नियुक्ति
हिमाचल में 29 एमबीबीएस चिकित्सकों समेत इन पदों पर भी हो रही है नियुक्ति

शिमला, राज्य ब्यूरो। कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग ने 29 एमबीबीएस चिकित्सकों की अनुबंध आधार पर चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्ति करने का आदेश जारी किया है। इनकी काउंसिलिंग 4,11,18 व 25 फरवरी को हुई थी। इन्हें 26,250 रुपये मासिक वेतन व निर्धारित भत्ते मिलेंगे।

loksabha election banner

स्टाफ नर्स, रेडियोग्राफर, लैब तकनीशियन के भरे जाएंगे पद

स्वास्थ्य विभाग में आठ श्रेणियों में पदों को आउटसोर्स आधार पर भरने की अधिसूचना जारी कर दी है। स्टाफ नर्स, रेडियोग्राफर, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, महिला व पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता व निरीक्षकों के पद भरे जाएंगे। कोविड-19 से निपटने के लिए इन पदों को आउटसोर्स आधार पर 30 जून तक भरने का निर्णय लिया है। वित्त विभाग द्वारा बनाए गए भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के आधार पर ही रखा जाएगा। वहीं, आवश्यक सेवाओं से संबंधित सरकारी विभागों में सेवाएं दे रहे दिव्यांगों को ड्यूटी में छूट की राहत प्रदान की है।

इन्हें मिली नियुक्ति

डॉ. यामिनी यादव को सिविल अस्पताल सरकाघाट मंडी, डॉ. मनीषा कपूर को सिविल अस्पताल पालमपुर, डॉ. सोनाली को पीएचसी नारकंडा शिमला, डॉ. गरिमा कुकरेजा को जोनल अस्पताल धर्मशाला, डॉ. अदिति रावल को क्षेत्रिय अस्पताल कुल्लू, डॉ. प्रिया को सीएचसी नगरोटा सूरियां, डॉ. मृदू ठाकुर को सिविल अस्पताल संधोल मंडी, डॉ. रोहित चौधरी को सिविल अस्पताल सरकाघाट मंडी, डॉ. श्वेता कौशिक को सीएचसी शिलाई सिरमौर, डॉ. भारती कालिया को सिविल अस्पताल देहरा, डॉ. तनेश्वर यादव को सीएचसी बरठीं बिलासपुर, डॉ. नेहा मित्तल को पीएचसी अमरगढ़ सिरमौर, डॉ. स्नेहा शर्मा को सिविल अस्पताल नेरवा शिमला, डॉ. नवकिरण कौर को सिविल अस्पताल राजगढ़ सिरमौर।

डॉ. अरशिया को खुड़िया कांगड़ा, डॉ.गगन औलख को सिविल अस्पताल ददाहू सिरमौर, डॉ. नेहा बजाला को सिविल अस्पताल नुरपूर कांगड़ा, डॉ. सविता को सिविल अस्पताल धीरा कांगड़ा, डॉ. राहुल शर्मा को पीएचसी बचवाईं कांगड़ा, डॉ. उर्वशी को सीएचसी साहू चंबा, डॉ. शिफा माजिद को सिविल अस्पताल अर्की, डॉ. नितिन बनगढ़ को पीएचसी बैंज की हट्टी, डॉ. बनित ठाकुर को पीएचसी समोट चंबा, डॉ. पूरंजय भटनागर को सिविल अस्पताल नुरपूर, डॉ. अरुण मिश्र को सीएचसी कोटली मंडी, डॉ. मोहम्मद खालिद हसन को सीएचसी कोटली मंडी, डॉ. प्रतिभा को सीएचसी रामशहर सोलन, डॉ. सुरोजित घोष को सीएचसी सलूणी चंबा और डॉ. राम सिंह को पीएचसी साच चंबा में तैनाती दी गई है।

Nizamuddin Corona cases: जमातियों के साथ हिमाचल एक्सप्रेस में आए थे दो राज्यों के 62 लोग, 31 की 

हुई पहचान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.