Move to Jagran APP

बर्फ, बारिश से थम गया हिमाचल

देर से ही सही हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर खुल कर शुरू हो गया है। दो दिन से जारी बारिश से फसलों को संजीवनी मिली है।

By Neeraj Kumar AzadEdited By: Published: Sun, 08 Jan 2017 12:23 PM (IST)Updated: Sun, 08 Jan 2017 12:29 PM (IST)
बर्फ, बारिश से थम गया हिमाचल

शिमला : देर से ही सही हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर खुल कर शुरू हो गया है। दो दिन से जारी बारिश से फसलों को संजीवनी मिली है, बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले हैं परंतु इससे मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। चंबा जिले की सराहन पंचायत में बर्फ में फिसलकर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। शिमला में बर्फबारी ने 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में 24 घंटे से बर्फबारी का दौर जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लाहुल-स्पीति, किन्नौर, सिरमौर व चंबा के पांगी, भरमौर, डलहौजी, शिमला, कांगड़ा के नड्डी, कुल्लू के मनाली व सोलंगनाला, सोलन, मंडी जिला के जंजैहली, करसोग, बरोट समेत कई स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई है।

prime article banner


प्रदेशभर में कई सड़कें बंद हो गई हैं। शिमला, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, सिरमौर व चंबा में हालात बदतर हैं। पांच जिलों शिमला, किन्नौर, कुल्लू, मंडी व चंबा में बिजली गुल हो गई है। भारी बर्फबारी से प्रदेशभर में हजारों वाहन फंस गए हैं जिनमें बसों समेत पर्यटक वाहन भी हैं। लोगों को इनमें ही भूखे पेट रात गुजारनी पड़ी। शिमला, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा के पांगी, मंडी के जंजैहली, करसोग व बरोट, कुल्लू के मनाली व अन्य जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाइपें जाम होने से पेयजल संकट पैदा हो गया है। शिमला शहर समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में दो से ढाई फुट बर्फ गिरी है। जिला में शनिवार को रोजमर्रा की वस्तुएं दूध, ब्रेड, सब्जी और अखबार भी नहीं पहुंची।


बिजली, पानी व संचार जैसी मूलभूत सुविधाएं ठप होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकतर इलाकों में देर रात से ही बारिश व बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा, लेकिन सुबह करीब नौ बजे अचानक अंधेरा छा गया और जोरदार बारिश हुई। जनजातीय जिलों लाहुल-स्पीति, किन्नौर और अपर शिमला क्षेत्र में सारे कामकाज ठप पड़े हैं और बिजली गुल हो गई है। इससे ठंड के कारण पहले से ही परेशान लोगों की मुसीबत बढ़ गई है।

अपर शिमला से शुक्रवार रात से न तो कोई बस शिमला पहुंची और न ही वहां के लिए रवाना हुई। भारी हिमपात के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गई है। हालांकि प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की ओर से बंद सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनरी और मजदूरों की तैनाती कर रखी है, लेकिन लगातार हो रहे हिमपात से काफी परेशानी आ रही है।

ताजा हिमपात से लाहुल-स्पीति, कांगड़ा के छोटा व बड़ा भंगाल, शिमला, किन्नौर, चंबा के पांगी, भरमौर, होली, सिरमौर, मंडी के जंजैहली व करसोग व कुल्लू जिला के कुछ स्थानों का संपर्क शेष दुनिया से कट गया है। प्रदेशभर में हिमपात से ठिठुरन बढ़ी गई है और तापमान 4 से 6 डिग्री तक लुढ़क गया है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आया है। इसका असर रविवार शाम तक जारी रहेगा।


सड़कें बंद 535
बसें फंसी 800
रूट बाधित 900
-------------
कहां कितनी बर्फबारी
शिमला दो से ढाई फुट
रोहतांग तीन फुट
पांगी तीन फुट
भरमौर एक फुट

-----------
स्थान न्यूनतम तापमान
शिमला -3 डिग्री सेल्सियस
सोलन 1 डिग्री सेल्सियस
मनाली -3 डिग्री सेल्सियस
केलंग -7 डिग्री सेल्सियस
सुंदरनगर 4 डिग्री सेल्सियस
धर्मशाला 6.2 डिग्री सेल्सियस
चंबा 6.2 डिग्री सेल्सियस
-----------
राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
-शिमला-कालका
-शिमला-कांगड़ा
-शिमला-नारकंडा
-ठियोग-हाटकोटी
-कुल्लू से मनाली के बीच


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.