Move to Jagran APP

हिमाचल में बर्फ में फंसे पांच लोगों की ऐसे बचाई गई जान

शिमला जिले में मौसम का पहला हिमपात होने से पर्यटन स्थल कुफरी गुलजार नजर आया।

By Sachin MishraEdited By: Published: Sun, 19 Nov 2017 10:22 AM (IST)Updated: Sun, 19 Nov 2017 03:23 PM (IST)
हिमाचल में बर्फ में फंसे पांच लोगों की ऐसे बचाई गई जान
हिमाचल में बर्फ में फंसे पांच लोगों की ऐसे बचाई गई जान

शिमला, जेएनएन। हिमाचल में कई जगह बर्फबारी और बारिश के कारण शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। शिमला जिले में मौसम का पहला हिमपात होने से पर्यटन स्थल कुफरी गुलजार नजर आया। कुल्लू के रोहतांग दर्रे में अब भी बर्फबारी का क्रम जारी है। यहां करीब ढाई फुट व कोकसर में दो फुट बर्फबारी हो चुकी है। इससे लाहुल-स्पीति का कुल्लू-मनाली से पूरी तरह संपर्क कट गया है।

loksabha election banner

रोहतांग सहित धुंधी जोत, मकरवेद-शिकरवेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, राहनीनाला, मढ़ी, ब्यासनाला, राहलाफाल, गुलाबा, कोकसर तथा मंडी जिला के शिकारी देवी व कमरुनाग में हल्का हिमपात हुआ है। चंबा जिले के भरमौर और कुगती में बर्फबारी के कारण जनजीवन पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है। शिमला जिले के कुफरी, फागू और नारकंडा में भी सुबह के समय हल्की बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। जिला के चूड़धार की चोटियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है। हालांकि तापमान अनुकूल न होने के कारण यह बर्फबारी टिक नहीं पाई।

रोहतांग दर्रे में हिमपात जारी

लाहुल स्पिति सहित रोहतांग दर्रे में हिमपात का क्रम जारी है। शनिवार की रात मौसम साफ हो गया, लेकिन रविवार सुबह फिर बर्फ के फाहे गिरने का क्रम जारी हो गया। लाहुल घाटी के चन्द्रा और गाहर घाटी में ट्रैफिक पूरी तरह बंद है। स्पीति में कुंजम ओर लोसर सहित ऊंचाई वाले गांव में बर्फ पड़ने से ट्रैफिक बंद है। लोसर का काजा से संपर्क कट गया है। पिन वैली के कुछ गांव में बर्फबारी होने से कही-कही रोड बाधित हो गया है।

लाहुल के कोकसर में पिछले 4 दिनों से आईटीवीपी के 9 जवानों सहित दर्जनों वाहनों के चालक व स्थानीय लोग अभी भी फंसे हुए हैं। बर्फबारीे का क्रम फिर से शुरू होने के कारण मनाली की ओर से पर्यटकों को पलचान में ही रोक दिया है। रोहतांग सहित सभी चोटियां बर्फ से ढक गई हैं।

एसडीएम मनाली एच आर बैरवा ने सेलनियो से आग्रह किया कि बर्फबारी को देखते हुए वे कोठी गुलाबा का रुख न करें। उन्होंने सेलनियो से सहयोग का आग्रह किया।

बर्फ में फंसी 5 जिंदगियां
अंबाला से गैस लेकर लाहुल स्पिति के उदयपुर जा रहे ट्रक पिछले 3 दिनों से रोहतांग पार कर कोकसर की ओर राक्षी ढांक में फंसे थे। 5 लोगों का ये दल मौसम खुलने का इंतजार कर वही रुका रहा। इनमें एक की हालत बिगड़ गई तो इन लोगों ने कोकसर रेस्क्यू टीम से संपर्क किया। रेस्कयू टीम के प्रभारी पवन ने बताया कि आज सभी को बर्फ के बीच से सुरक्षित कोकसर पहुंचा दिया है। उन्होंने बताया कि सभी लोग अंबाला के रहने वाले हैं, ये गैस सिलेंडर लेकर लाहुल जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

शनिवार को दिन भर राजधानी सहित प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश व हिमपात का सिलसिला रुक-रुककर जारी रहा। बर्फबारी के कारण जिला किन्नौर में जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बागवानों के लिए बर्फबारी राहत लेकर आई है जबकि आम लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सोलन, सिरमौर बिलासपुर ऊना मंडी में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। प्रदेश के किन्नौर जिला के कल्पा, सांगला में 8 इंच, रक्तछम व छितकुल में एक फुट बर्फबारी रिकॉर्ड की गई शाम के समय भी यह क्रम जारी रहा। जिला चंबा के उपमंडल पांगी का संपर्क देश के अन्य भागों से कट गया है।

चंबा जिले के भरमौर खड़ामुख, होली आदि क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में शनिवार सुबह से ही भारी बारिश का क्रम जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान मनाली में 8, कोठी 5, जुब्बड़हट्टी 4, जोगिंद्रनगर 3, कसौली, मशोबरा में 2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है।

शनिवार को दिन भर बारिश का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में आगामी 24 घंटों के दौरान शिमला सहित राज्य के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी होने की उम्मीद है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश का यह क्रम जारी रहेगा। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान ऊना में 23.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान केलंग में माइनस 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

 जानिए,  कहां रहा, कितना तापमान

शिमला 4.1 14.5

सुंदरनगर 9.6 17.5

भुंतर 9.8 18.5

कल्पा 0.0 6.8

धर्मशाला 8.4 17.4

ऊना 10.3 23.0

मंडी 6.4 18.4

नाहन 12.4 19.8

केलंग -1.4 4.9

पालमपुर 9.0 19.5

सोलन 7.5 17.6

मनाली 3.8 10.8

हिमाचल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.