Move to Jagran APP

सावधान! लोगों को मुसीबत में डाल रहा है एनी डेस्क एप, कभी न करें डाउनलोड

ANY desk app एनी डेस्क एप के जरिये साइबर क्राइम गिरोह से जुड़े ठग आपका फोन नियंत्रण में ले सकते हैं और आपके बैंक खातों का सफाया कर सकते हैं।

By BabitaEdited By: Published: Thu, 21 Feb 2019 09:18 AM (IST)Updated: Thu, 21 Feb 2019 09:18 AM (IST)
सावधान! लोगों को मुसीबत में डाल रहा है एनी डेस्क एप, कभी न करें डाउनलोड
सावधान! लोगों को मुसीबत में डाल रहा है एनी डेस्क एप, कभी न करें डाउनलोड

शिमला, राज्य ब्यूरो। खबरदार...आप अपने मोबाइल फोन में एनी डेस्क एप डाउनलोड न करें। साइबर क्राइम गिरोह से जुड़े शातिर ठग इसके जरिये आपका फोन अपने नियंत्रण में ले सकते हैं। वे आपके नाम से पेटीएम व बैंक खातों में जमा पैसा उड़ा सकते हैं। अपराधी आपके ही फेसबुक एकाउंट से देशविरोधी पोस्ट शेयर कर सकते हैं। इस संबंध में राज्य साइबर सेल ने  हिमाचल प्रदेश के लिए एडवायजरी जारी की है।

prime article banner

राज्य के साइबर थाने में कई शिकायतें आई हैं। इनमें कहा गया कि उन्हें एनी डेस्क एप डाउनलोड करने के लिए संदेश आ रहे हैं। हालांकि अभी राज्य में इस तरह की ठगी के कोई भी मामले सामने नहीं आए हैं। लेकिन देश के कई राज्यों में ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसे देखते हुए सीआइडी के साइबर सेल ने ऐहतियाती कदम उठाए हैं। उधर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भी सभी बैंकों को हिदायतें जारी की हैं। सीआइडी ने इसकी पुष्टि की है। साइबर अपराधी हर रोज नई तकनीक का उपयोग कर लोगों को ठगने में सक्रिय रहते हैं। दिल्ली समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। ठग अपने टारगेट व्यक्ति को विश्वास में लेकर अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से एनी डेस्क एप या टीम टीम वीयुअर एप डाउललोड़ व अन्य एप्लीकेशन को डाउनलेड करने का आग्रह करता है।

जब यह एप डाउनलोड हो जाता है तो कुछ अंकों का एक कोड जेनरेट होता है। उसे शेयर करने को कहा जाता है।जब यह कोड अपराधी अपने मोबाइल फोन में फीड करता है तो उससे धारक यानी पीड़ित व्यक्ति के मोबाइल फोन या कंप्यूटर का रिमोट कंट्रोल अपराधी के पास चला जाता है। वह उसे एक्सेस करने की अनुमति ले लेता है। अनुमति मिलने के बाद अपराधी धारक के फोन या कंप्यूटर का सभी डाटा चुरा लेता है। वह इसके माध्यम से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के द्वारा भी फ्रॉड ट्रांजेक्शन करने में सफल हो जाता है।

साइबर सेल ने एडवायजरी जारी की है। लोगों को ठगों से सावधान रहने को कहा है। अगर उनके झांसे में आए तो आपके नाम से फेसबुक पर देशविरोधी पोस्ट भी शेयर कर सकते हैं। आपके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो सकता है। इसलिए एनी डेस्क एप डाउनलोड न करें।

नरवीर सिंह राठौर, डीएसपी, साइबर सेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.