Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने की सरकार के खिलाफ चार्जशीट लाने की घोषणा

dispute on chargesheet in Himachal Pradesh. 27 दिसंबर को हिमाचल में भाजपा सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होगा, अगले माह विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी शुरू होगा।

By Edited By: Published: Fri, 16 Nov 2018 10:57 PM (IST)Updated: Sat, 17 Nov 2018 03:00 AM (IST)
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने की सरकार के खिलाफ चार्जशीट लाने की घोषणा
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने की सरकार के खिलाफ चार्जशीट लाने की घोषणा

शिमला, राज्य ब्यूरो। चार्जशीट के जरिये सनसनी पैदा करने का ढर्रा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा सरकार कांग्रेस की ओर से तैयार की जा रही ऐसी चार्जशीट का पलटकर जवाब देगी। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ चार्जशीट लाने की घोषणा की है। भाजपा सरकार ने ऐसी चार्जशीट की तुरंत जांच करवाने का मन बनाया है जिससे कांग्रेस को करारा जवाब दिया जा सके। प्रदेश में भाजपा सत्ता में एक साल पूरा करने जा रही है।

loksabha election banner

27 दिसंबर को पूरा हो रहे एक वर्ष के कार्यकाल को भाजपा सरकार सफलता के तौर पर लेकर जनता के बीच जाएगी। इसके अतिरिक्त अगले महीने विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी शुरू होगा। इस बीच संसदीय कार्यमंत्री सुरेश भारद्वाज ने भाजपा विधायक दल की बैठक 20 नवंबर को बुलाई है। विधायक दल की बैठक शाम सात बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होटल पीटरहॉफ में होगी। उन्होंने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों तथा भाजपा विधायकों से बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाने का आग्रह किया है।

इससे पूर्व सुबह 11 बजे प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित है। ऐसे में समस्त मंत्रिमंडल व भाजपा विधायक शिमला में रहेंगे। संभावना है कि भाजपा विपक्ष की ओर से लगाए जा रहे आरोपों की सियासत का जवाब देने के लिए आक्रामक रणनीति बनाएगी ताकि लोकसभा चुनाव से पहले अनुकूल माहौल बनाया जा सके। चुनावी वादों से पीछे हटी भाजपा भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल में हुए घोटालों का कांग्रेस ऐसा रहस्योदघाटन करेगी कि आंखें खुली रह जाएंगी।

हम प्रदेश की जनता के साथ खड़े हैं। जनहित को नजरअंदाज नहीं होने देंगे। भाजपा चुनावी वादों से पीछे हट चुकी है।

-मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष।

सकारात्मक रवैया अपनाए विपक्ष कांग्रेस केवल औपचारिकता के लिए चार्जशीट लाना चाहती है तो ठीक है। प्रदेश में जयराम सरकार अभूतपूर्व विकास कर रही है। विपक्ष को सकारात्मक रवैया अपनाना चाहिए। कांग्रेस चार्जशीट नई खोज के आधार पर ही लेकर आए। विधायक दल की बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए भी विधायकों के साथ मंत्रणा होगी।

-सुरेश भारद्वाज, संसदीय कार्यमंत्री।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.