Move to Jagran APP

Coronavirus: एक पखवाड़े बाद कोरोना पॉजिटिव निकले व्यक्ति ने बढ़ाई चिंता, जानिए विशेषज्ञों की राय

तब्लीगी जमात से जुड़े एक और मरकजी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Thu, 23 Apr 2020 03:38 PM (IST)Updated: Thu, 23 Apr 2020 03:38 PM (IST)
Coronavirus: एक पखवाड़े बाद कोरोना पॉजिटिव निकले व्यक्ति ने बढ़ाई चिंता, जानिए विशेषज्ञों की राय
Coronavirus: एक पखवाड़े बाद कोरोना पॉजिटिव निकले व्यक्ति ने बढ़ाई चिंता, जानिए विशेषज्ञों की राय

शिमला, जेएनएन। तब्लीगी जमात से जुड़े एक और मरकजी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है। मामला सिरमौर के पांवटा क्षेत्र से जुड़ा है। जिस मकरजी की रिपोर्ट पहले नेगेटिव पाई गई, उसकी ही एक पखवाड़े के बाद पॉजिटिव पाई गई है। हालांकि प्रदेश में जमातियों की पहचान की पुलिस की मुहिम 1113 पर आकर ठहर गई है। दिल्ली में निजामुद्दीन मरकज में 256 लोग गए थे। जैसे ही ये वापस आए, इनके प्रथम संपर्क में 857 और लोग अाए। इनमें से 27 में कोरोना के लक्षण पाए गए।

loksabha election banner

कितनों पर की गई एफआइआर

पुलिस और प्रशासन से पहचान छिपाने के आरोप में 31 एफआइआर दर्ज की गई हैं, इनमें 112 जमातियों को आरोपित बनाया गया है। इनमें से केवल 11 अारोपितों को गिरफ्तार किया गया।

क्या कहते हैं अधिकारी

  • पांवटा में एक आैर व्यक्ति काेरोना के लिए पाॅजिटिव पाया गया है। पहले इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। यह दिल्ली मरकज से लौटा था। अभी क्वारंटाइन पर ही चला हुआ था। इसे अब बद्दी अस्पताल में भेजा गया है। -एसआर मरडी, डीजीपी
  • कोरोना के संदिग्ध मरीजों के हम दो बार सैंपल लेते हैं। शुरू में वायरस का लोड घातक रहता है। बुजुर्ग या पहले से किसी शुगर या अन्य बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को ज्यादा असर करता है। ऐसे व्यक्ति से रोग का सामुदायिक फैलाव होने का खतरा रहता है, इस कारण इसे क्वारंटाइन में रखा जाता है। पांवटा वाले केस में लंबे अरसे के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। वायरस पहले की अपेक्षा ज्यादा मज्टीप्लाई नहीं हो पाएगा। -डाॅ. विमल भारती, नॉडल अधिकारी, कोविड-19 आईजीएमसी, शिमला।

कहां कितने जमात से जुड़े लोग चिह्नित

बद्दी 290

बिलासपुर 23

चंबा 80

हमीरपुर 14

कांगड़ा 80

किन्नौर 0

कुल्लू 0

लाहुल 0

मंडी 24

शिमला 27

सिरमौर 255

सोलन 0

ऊना 320

कुल 1113


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.