Move to Jagran APP

107 मेधावियों को गोल्ड मेडल

हिमालच प्रदेश विवि में शुक्रवार को दीक्षा समारोह आयोजित किया गया

By JagranEdited By: Published: Fri, 29 Nov 2019 08:50 PM (IST)Updated: Fri, 29 Nov 2019 08:50 PM (IST)
107 मेधावियों को गोल्ड मेडल
107 मेधावियों को गोल्ड मेडल

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में शुक्रवार को आयोजित दीक्षा समारोह में 383 मेधावियों को सम्मानित किया गया। एक मेधावी को डीलिट की डिग्री, 275 को पीएचडी और 105 को गोल्ड मेडल से नवाजा गया। समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने करीब 28 छात्रों को गोल्ड मेडल से दिए।

loksabha election banner

विवि के कुलाधिपति एवं राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अति विशिष्ट अतिथि, केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार सहित मुख्यमंत्री ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में अकादमिक शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें कुलसचिव, कार्यकारी परिषद और विवि कोर्ट के सदस्य, विवि के सभी आचार्य शामिल हुए।

मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम डीलिट की उपाधि ग्रहण करने वाले डॉ. विवेक परमार को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया। इसके अलावा सपना कुमारी, सोनिका, निवेदिता, स्वाति, पल्लवी, सुनील कुमार, वनिता रानी, गुमान सिंह, रमेश वर्मा, शिखा, मीनाक्षी, अदिति, सीपिका थापर, श्वेता राणा, विवेक शर्मा, साकेत लाल, संजीव कुमार, शवीना ठाकुर, स्मृति मोदगिल, दीक्षा, सौरव ठाकुर, अनु कुमारी, प्रियंका शर्मा, मोहम्मद रतीफ, नेहा मेहता, शिल्पा वालिया, विरंजना चौहान व मोनिका को मुख्यातिथि ने गोल्ड मेडल दिए। बाकी मेधावियों को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान मिला। कार्यक्रम के बीच में मुख्यातिथि व केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्य मंत्री दिल्ली में चल रहे संसदीय सत्र के लिए रवाना हो गए।

------------

शोध कार्यो में और आगे जाएं शोधार्थी : पोखरियाल

बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि विभिन्न विषयों में शोध कर रहे शोधार्थियों को और मेहनत कर देश के विकास में योगदान देना चाहिए। हिमाचल में पर्यटन, जैव विविधता और पर्यावरण के क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। शोधार्थियों को यहां से जाने के बाद जीवन में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इन चुनौतियों से ही विकास के अवसर मिलेंगे। हिमालय के आंचल में बसे इस राज्य के लोगों में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि विवि के कुलपति ने समारोह में आने के लिए दबाव डालते हुए कहा कि आप आइए, हम आपको बताते हैं कि हमारे विश्वविद्यालय में कितना विकास हो रहा है।

------------

पढ़ाई के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी आगे रहे : जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कॉलेज के दिन याद कर कहा कि उस समय वह जो काम करते थे वह पता नहीं ठीक था या गलत, पर दोस्तों संग खूब मस्ती करते थे। पढ़ाई के अलावा अन्य कार्यो में भी आगे रहे। स्टूडेंट लाइफ को अच्छे से बिताना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, नशे के खिलाफ मुहिम और साक्षरता दर बढ़ाने की योजनाओं पर भी चर्चा की। साथ छात्रों को हमेशा अपने गुरुजनों की सीख को जीवन में उतारने का संदेश दिया।

-------------

गौरवमय रहा है प्रदेश विवि का इतिहास : अनुराग

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने डिग्री व गोल्ड मेडल हासिल करने वाले छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय हमेशा से ही गौरवमय इतिहास का साक्षी रहा है। बिहार के चीफ जस्टिस संजय करोल, वरिष्ठ राजनेता आनंद शर्मा, जेपी नड्डा, हामिद अंसारी सहित अन्य बड़ी शख्सियतें यहां से पढ़कर देश का नाम ऊंचा कर रही हैं। विवि में छात्रों के लिए पांच करोड़ की आइसीटी लैब बनाने की मांग को पूरा करने का पूरा प्रयास होगा। उन्होंने बीसीसीआइ के कोषाध्यक्ष बने अरुण धूमल का जिक्र करते हुए कहा कि हिमाचल खेलों में अच्छे आयाम हासिल कर रहा है।

--------------

कुछ ऐसा करें कि विदेशी छात्र पढ़ने आएं : भारद्वाज

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि देश व प्रदेश के छात्र आजकल विदेशों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए लालायित रहते हैं। कहीं न कहीं हमारे शैक्षणिक संसाधनों में कमी है, जिसे में बढ़ाना है ताकि विदेशों के छात्र बेहतरीन शिक्षा पाने के लिए हमारे देश व प्रदेश का रुख करें। उन्होंने विवि छात्रों और आचार्यो से आग्रह किया कि अगले साल विवि नैक ग्रेडिग में ए से बढ़कर ए प्लस तक पहुंचना चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.