राज्य ब्यूरो शिमला: प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने अनुबंध पर तैनात 72 टीजीटी को कंफर्म कर दिया है। इस संबंध में वीरवार को विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी। इनका नियमितीकरण कुछ माह से दस्तावेज पूरे नहीं होने से रुका था। विभाग ने वेबसाइट पर भी इस अधिसूचना को अपलोड कर दिया है।
......
कंफर्म हुए शिक्षक
नॉन मेडिकल विषय के टीजीटी राकेश कुमार, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, संजय महाजन, कुनाल कपूर, राज कुमार, चनेर मोहन, संदेश कुमार, सुरेश चंद, सतीश कुमार, राजेश कुमार, राम गुलाम, महेंद्र कुमार, किशोरी लाल, सगरी देवी, शशी बाला, राजकुमार, ममता सूद, करतार सिंह, बलवान शर्मा, मोनिका, राजिंद्र कुमार, कला विषय के जोगिंद्र सिंह, सुशील कुमार राकेश कुमार, देवेंद्र सिंह, अशोक कुमार, कमल देव, पवन शर्मा, कमल, धर्मिद्र सिंह, रवि कांत, किरण बाला, सुदेश कुमारी, पूर्ण सिंह, सोनम, गेवा जंगमो, कमला देवी, कमलपति, सुधीर कुमार, विकेश गुप्ता, मनसा राम, नीना देवी, अविनाश कौर, वीना कुमारी, श्रवण कुमार, हेमंत कुमार, मंजू पुंडीर, संगीता देवी, पवन कुमार, सुरिंद्र मोहन, रेणुका मेहता, गीता देवी, नीता कुमारी, राकेश कुमार। मेडिकल विषय के टीजीटी पवन कुमार, सुनीता कुमारी, सुषमा, सोनिया चौहान, राज कपूर, हरीश कुमार, उमा ठाकुर, समृति, रत्न सिंह, दीपा कंसल, प्रियंका और इंद्रजीत सिंह को नियमित किया गया है।
शिमला में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे