Move to Jagran APP

उपायुक्त कार्यालय मंडी व थाना औट के चार कर्मी संक्रमित

जागरण संवाददाता मंडी मंडी जिले में कोरोना वायरस से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले र

By JagranEdited By: Published: Sun, 30 May 2021 01:56 AM (IST)Updated: Sun, 30 May 2021 01:56 AM (IST)
उपायुक्त कार्यालय मंडी व थाना औट के चार कर्मी संक्रमित
उपायुक्त कार्यालय मंडी व थाना औट के चार कर्मी संक्रमित

जागरण संवाददाता, मंडी : मंडी जिले में कोरोना वायरस से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेरचौक मेडिकल में उपचाराधीन कैप्टन फेहु राम समेत पांच लोगों की मौत हो गई। उपायुक्त कार्यालय मंडी के दो कर्मियों, पुलिस थाना औट के दो जवानों व विशेष बच्चों के सहयोग स्कूल नागचला के चार छात्रों सहित कोरोना के 181 नए मामले आए हैं। इनमें सात संक्रमितों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। 174 को होम आइसोलेट किया गया है।

prime article banner

कैप्टन फेहु राम करीब सप्ताह से मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन थे। उनका शनिवार सुबह निधन हो गया। जोगेंद्रनगर हलके के मकरीड़ी के 52 साल के व्यक्ति को 28 मई को भर्ती करवाया गया था। देर रात मौत हो गई। सुंदरनगर उपमंडल के सुंदरनगर की 48 साल व जड़ोल की 61 साल की महिला ने सुबह अपना दम तोड़ दिया। सरकाघाट के भद्रवाड़ के 42 साल के व्यक्ति ने भी नेरचौक में दम तोड़ दिया।

सुंदरनगर उपमंडल के भोजपुर, सकराह, पौड़ाकोठी, चनोल, आंबेडकर नगर, ठाठर, तलवाली, कोटलू, देहंवी, थाना बरोटी, अपर बैहली में 12, सदर हलके के पंडोह, सांबल, डबाहण, भरगांव, लोअर भगवाहण मोहल्ला, रामनगर, सौली खड्ड, जेल रोड, लोअर समखेतर, रघुनाथ का पद्धर, नेला, कासण, तीन पिपल, सैण, जरल, अपर पंडोह, कोटली, पैलेस कॉलोनी, ननांवा, जियुंणी रोड पंडोह, गलू व उपायुक्त कार्यालय के दो कर्मियों समेत 36, बल्ह उपमंडल के बगला, नेरचौक मेडिकल कॉलेज, डडौर, गागल, ढांगू, कुम्मी, नेरचौक, भंगरोटू, छातडू, दयारगी, मैरामसीत, सेरला खाबू, लेदा, बह, सकरोहा व विशेष बच्चों के सहयोग स्कूल नागचला के चार छात्रों समेत 24, जोगेंद्रनगर हलके के सैंथल, कुठेरा, बस्सी, भराडू, हराबाग, लांगणा, रोपड़ी, ढेलू, मसौली, खरसा, कुंसल, बसाहल, द्राहल, भड़याड़ा व ऐहजू में 35 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। गोहर उपमंडल के चैलचौक, शांदरा, शाला, चच्योट, खारसी में सात, धर्मपुर हलके के चनौता, धर्मपुर, चौकी, अपर सोहर में 12 लोग, सरकाघाट हलके के मसेरन, जधरानी, त्रिफालघाट, चंदैश, थुरड़, ब्रैण, हरवाण, घटौण, कटोह में 14 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। द्रंग हलके के कटिडी, पखेरा, लचकांढी, पदवाहण, कुन्नू, सिल्हबुधाणी, शालगी, कमांद, किगस, औट व पुलिस थाना के दो कर्मियों समेत 11, सराज हलके के थुनाग, घनियार, गाड़ागुसैणी में चार, करसोग उपमंडल के चमोल, कुमरू, मतेहल, कुरना, भनेरा, फनोटा, बालना व कोट में 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ डा. देवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

------

फोरलेन सुरंग निर्माण में जुटे 80 मजदूरों के सैंपल लिए

संवाद सहयोगी, मंडी : फोरलेन निर्माण में जुटे मजदूरों में कोरोना संक्रमण के लक्षण की संभावना को देखते हुए शनिवार को 80 मजदूरों के कोविड टेस्ट करवाए गए। सभी मजदूरों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। भडयाल पंचायत की प्रधान दीक्षा तथा उप प्रधान हेमराज ने बताया कि चार दिन पहले यहां पर 128 कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाए गए, जिसमें से 26 मजदूर पाजिटिव पाए गए थे।

-----------

सैंज व भुंतर में दो की मौत, 67 पाजिटिव

संवाद सहयोगी, कुल्लू : जिला कुल्लू में कोरोना से सैंज व भुंतर के दो लोगों की मौत हो गई। 67 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 95 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। कुल्लू जिले में अब अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक जिला में 8243 मामले सामने आए हैं जिसमें 7445 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सीएमओ कुल्लू डा. सुशील चंद्र ने इसकी पुष्टि की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.