Move to Jagran APP

पाकिस्तान से वाया दिल्ली हिमाचल में पहुंच रही चिट्टे की सप्लाई

पाकिस्तान से आने वाले नशीले पदार्थो को हिमाचल सहित अन्य राज्‍याें तक पहुंचाया जा रहा है इन विदेशी नागरिकों को दिल्‍ली से गिरफ्तार किया गया है।

By Babita kashyapEdited By: Published: Tue, 11 Feb 2020 09:36 AM (IST)Updated: Tue, 11 Feb 2020 09:36 AM (IST)
पाकिस्तान से वाया दिल्ली हिमाचल में पहुंच रही चिट्टे की सप्लाई
पाकिस्तान से वाया दिल्ली हिमाचल में पहुंच रही चिट्टे की सप्लाई

मंडी/कुल्लू, जेएनएन। चिट्टा सप्लाई मामले में विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारियों के बाद चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। आरोपित की कॉल डिटेल में इनके संबंध पाकिस्तान से भी सामने आए हैं। सभी विदेशी नागरिकों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे ये तस्कर लंबे समय से इस धंधे को चलाए थे।

loksabha election banner

पाकिस्तान से आने वाली ड्रग्स को इन तक पहुंचाया जाता है और उसके बाद इसे हिमाचल सहित अन्य राज्यों को भेजा जाता है। कुल्लू पुलिस ने पिछले एक साल में आठ नाइजीरियन, एक दक्षिण अफ्रीकी व एक अन्य विदेशी को चिट्टा की सप्लाई के लिए दबोचा है। पुलिस ने जब इनकी कॉल डिटेल को खंगाला तो इंटरनेशनल कॉलिंग के नंबरों में इनकी बातचीत पाकिस्तान के नंबरों से भी पाई गई है। ऐसे में चिट्टे की सप्लाई नाइजीरिया के साथ पाकिस्तान से होने की बात का अंदेशा है।

पुलिस ने अब तक 10 विदेशी नशा

तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी कॉल डिटेल सहित अन्य जांचों में कई बातें सामने आई हैं। इसमें पाकिस्तान के नंबर भी मिले हैं। पुलिस हर मामले की गहनता से जांच कर रही है।

-गौरव सिंह, पुलिस अधीक्षक कुल्लू

मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियां, जानें कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा

एक वर्ष में कुल्लू पुलिस ने पकड़े विदेशी

एक वर्ष में आठ विदेशियों को पकड़ा है। इसमें पॉल सतांतों ब्रिटिश नागरिक को 18 नवंबर 2019, माइकल ओवेन परिवर ब्रिटिश नागरिक 26 नवंबर 2019, इब्राहिम नाइजीरियन पांच दिसंबर 2019, आलिशा नाइजीरियन पांच दिसंबर 2019, सर्व जॉन इवोरिण नागरिक आठ दिसंबर 2019, समूएल नाइजीरियन आठ दिसंबर 2019, जोशुआ इजऊ नाइजीरियन 15 दिसंबर 2019 और शॉल बोरोव निवासी जेरूसलम इजरायली को दो फरवरी 2020, नौ फरवरी 2020 को हेनरी वुचुव उर्फ मार्क पुत्र मैक्सवेल निवासी इमोस्टेट नाइजीरिया को गिरफ्तार किया है। यह सभी विदेशी कुल्लू की जेल में हैं।

80 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

जोगेंद्रनगर पुलिस ने 80 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान 21 वर्षीय भोज राम गांव मलाणा तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एनएच-154 पर नाकाबंदी के दौरान जब वाहनों को चेक कर रहे थे तभी भोज राम पैदल गलू की तरफ से एक बैग उठाकर आया। चेक करने पर 80 ग्राम चरस बरामद हुई। थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। 

 राजनीति व ठंडी फिजाओंं में गरमाहट लाता शिमला का कॉफी हाउस, जानें इससे जुड़ी दिलचस्प बातें

शिमला आने वाले वाहनों से ग्रीन टैक्स की वसूली के लिए सरकार तैयार, दो मंत्रियों की मंजूरी का इंतजार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.