Move to Jagran APP

कोरोना संक्रमित महिला की मौत, 166 नए मामले

मंडी व कुल्लू जिले में मंगलवार को कोरोना के 166 नए मामले आए।

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 07:51 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 07:51 PM (IST)
कोरोना संक्रमित महिला
की मौत, 166 नए मामले
कोरोना संक्रमित महिला की मौत, 166 नए मामले

जागरण टीम, मंडी/कुल्लू : मंडी व कुल्लू जिले में मंगलवार को कोरोना के 166 नए मामले आए। कोरोना संक्रमित 127 लोग स्वस्थ हुए हैं। कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हुई है।

loksabha election banner

मंडी जिले में नेरचौक मेडिकल कालेज के एक डाक्टर, आइआइटी मंडी के पांच कर्मचारी व तीन बैंक कर्मियों समेत 129 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव है। करसोग उपमंडल की निवासी 91 वर्षीय महिला की होम आइसोलेशन में मौत हुई है। वह 22 जनवरी को कोरोना संक्रमित पाई गई थी। महिला को कोविड वैक्सीन नहीं लगी थी। कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति को मेक शिफ्ट अस्पताल नेरचौक में भर्ती करवाया गया है। अन्य संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। सदर हलके में सबसे अधिक 28 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। यहां नेला, कोट तुंगल, बडयार, रंधाड़ा, खड्ड कल्याणा, सौली खड्ड, जोनल अस्पताल, कोट, टारना, कटौला रोड, पुरानी मंडी, पैलेस कालोनी, टारना मंदिर, कैहनवाल, अस्पताल मार्ग, एबीआइ मंडी व तरनोह में कोरोना के नए मामले आए हैं। बल्ह उपमंडल के नेरचौक, मंदिर टांडा, लोहारा, नेरचौक मेडिकल कालेज, चतरौर, लुणापानी, कसारला, मझयाठल, गागल व राजगढ़ में 18 लोग कोरोना संक्रमित हुए। करसोग हलके के सेरी, भंथल, खन्योल, सैंज बगड़ा, करसोग व भडारणू में छह, पद्धर उपमंडल के कटौला, आइआइटी कमांद में 10, सरकाघाट हलके के चम्याणू, आंबला गलू, देव ब्राड़ता, ब्रांग, हवाणी, समैला, भांबला, सठमालू, खुडला, थाना सरकाघाट, बरीण, सन्याहरू, मनवाणा, सधोट, चौक व थौना में 20, धर्मपुर हलके के चोलंगगढ़, तनेहड़, बारी कोट व पैहड़ में 10 लोग संक्रमित हुए।

सुंदरनगर उपमंडल के बडोह, महादेव, भोजपुर, आइडीबीआइ बैंक, धंधरास, सलाह व सलापड़ में 12 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। मुख्ख चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि गोहर व थुनाग उपमंडल में भी कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं, कुल्लू जिला में मंगलवार को कोरोना के 37 नए मामले आए। वहीं, 127 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में पिछले सप्ताह हर दिन 100 से अधिक संक्रमण के मामले आ रहे थे। अब कोरोना मामले कम होने लगे हैं। सोमवार को जिले में कोरोना के 92 मामले आए थे। हालांकि कोरोना के मामले कम होने पर भी लोगों को एहतियात बरतनी होगी। कोरोना के नियमों का पालन करते हुए ऐसे मामलों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सकता है। जिला कुल्लू में अब तक 11297 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें से 10512 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना के सक्रिय मामले 605 हैं। इसके अलावा बाहर से आने वाले छह लोगों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। इसलिए भीड़ से दूरी बनाए रखने में ही समझदारी है। शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए कोरोना को मात दे सकते हैं। कुल्लू के सीएमओ डा. सुशील चंद्र ने बताया कि लोग कोविड नियमों का पालन करें। हालांकि कोरोना मामलों में कमी आ रही है लेकिन नियमों का सख्ती से अब भी पालन करना अनिवार्य है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.