Move to Jagran APP

इस बार नए वार्डो से चुनाव लड़ेंगे पार्षद

राजेश शर्मा जोगेंद्रनगर नगर निकाय चुनाव का रोस्टर जारी होने के बाद अब चुनाव लड़ने के

By JagranEdited By: Published: Thu, 03 Dec 2020 05:24 PM (IST)Updated: Thu, 03 Dec 2020 05:24 PM (IST)
इस बार नए वार्डो से चुनाव लड़ेंगे पार्षद
इस बार नए वार्डो से चुनाव लड़ेंगे पार्षद

राजेश शर्मा, जोगेंद्रनगर

loksabha election banner

नगर निकाय चुनाव का रोस्टर जारी होने के बाद अब चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने तैयारी कर ली है। नगर परिषद जोगेंद्रनगर के वार्ड तीन के पार्षद अजय धरवाल का वार्ड आरक्षित होने पर वह वार्ड छह से चुनाव लड़ेंगे तो उपाध्यक्ष का वार्ड दो आरक्षित होने पर उन्होंने वार्ड तीन से चुनाव लड़ने का मन बनाया है। इसी तरह अन्य वार्डों में भी स्थिति बदली है।

नगर परिषद जोगेंद्रनगर के सात वार्डों में 5333 आबादी में 4165 मतदाता शामिल हैं। इसमें 500 मतदाता इस बार नए हैं। इसी कड़ी में हाल ही में तैयार हुई मतदाता सूचियों के बाद चुनाव में उतरने वाले संभावित उम्मीदवारों ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सूचियों के आधार पर काम करना आरंभ कर दिया है।

वार्ड एक लक्ष्मी बाजार ओपन है इसलिए पार्षद ममता कपूर इसी वार्ड से चुनाव लड़ेंगी। वार्ड पांच से सबंध रखने वाली नगर परिषद की अध्यक्ष निर्मला देवी ने भी गृह वार्ड से ही चुनाव लड़ सकती हैं लेकिन इसके ओपन होने से यहां मुकाबला और कड़ा होगा। इसी तरह हालात वार्ड छह में हैं। वार्ड सात अनुसूचित महिला के आरक्षित होने का लाभ मौजूदा पार्षद निर्मला को भी मिलेगा। वह भी चुनाव लड़ने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं।

--------------

किस वार्ड में कितने मतदाता

वार्ड एक में कुल 587 मतदाताओं में 327 महिलाएं, 260 पुरुष। वार्ड दो में 928 मतदाताओं में 464 महिलाएं, 464 पुरुष। वार्ड तीन में 454 मतदाताओं में 213 महिलाएं, 241 पुरुष शामिल हैं। वार्ड चार के 536 मतदाताओं में 374 महिलाएं, 261 पुरुष। वार्ड पांच में 515 मतदाताओं में 263 महिलाएं, 252 पुरुष। वार्ड छह में 828 मतदाताओं में 410 महिलाएं, 418 पुरुष। वार्ड सात में 717 मतदाताओं में 380 महिलाएं, 337 पुरुष मतदाता हैं।

--------------

नगर परिषद जोगेंद्रनगर के चुनाव से पहले मतदाताओं की सूची तैयार कर ली गई है। इस बार 4165 मतदाता मत का इस्तेमाल करेगें। आरक्षित वार्डों की घोषणा पहले ही कर दी गई है।

-अमित मेहरा, एसडीएम एवं कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद जोगेंद्रनगर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.