Move to Jagran APP

कलखर में आज, पटड़ीघाट में कल वितरित की जाएगी रसोई गैस

सहयोगी, नेरचौक : उपमंडल बल्ह के तहत आने वाले ऊपरी बल्ह के लोगों को रसोई गैस रूट चाट

By JagranEdited By: Published: Mon, 09 Apr 2018 03:00 AM (IST)Updated: Mon, 09 Apr 2018 03:00 AM (IST)
कलखर में आज, पटड़ीघाट में कल वितरित की जाएगी रसोई गैस
कलखर में आज, पटड़ीघाट में कल वितरित की जाएगी रसोई गैस

सहयोगी, नेरचौक : उपमंडल बल्ह के तहत आने वाले ऊपरी बल्ह के लोगों को रसोई गैस रूट चार्ट जारी किया। इस क्षेत्र में रिवालसर के शहीद श्रवण कुमार इण्डेन गैस के माध्यम से आपूर्ति की जाएगी। एसडीएम बल्ह अश्वनी कुमार ने बताया कि हर माह 2, 9, 16, 23 तारीख को कलखर, सिध्यानी, लखवाण, गलमा, भलवाणी, समलोण, खखरयाना, घोड, गजणोहा, रंधाडा, जनेड, ननावा, मराथू, तांदी, पतरोण, बटाहण, सुका रियूर, चौकी चंद राहण, सरध्वार, कोठी गहरी, गंभर खड्ड और डहणू में गैस वितरित की जाएगी। 3, 10, 17, 24 को पटड़ीघाट, ढलवाण, नबरोट, अपर भांबला, तमलेड, जखेड, गुम्हू, आमला गलू, धनेड, बताही, ममेड, जनीहण, डोह, मझवाण, चमराणी, चौक, करडवाण, अधंराडा, भरनाल, बाहणू, कलधर, मसयाणी व तुंगबताहलडी गैस आपूर्ति जाएगी। 4, 11, 18, 25 को नगर पंचायत रिवालसर, शेर ला खाबू, दुर्गापुर, रो पड़ी, सरनेटा, जमणी, पलवाहण, रखोटा, भद्रवाड, चलोग, जमाणगलू, ठणकर, टिकर, लुहाखर, पारगी, टिकरी, अपरपहलवान, छिमा बल्ह, सदोह, नलहोग,दरमयानी व खील में रसोई गैस वितरित की जाएगी। 6, 13, 20, 27, 23 आंबलागलू, चौक, तलवार, जोल, जैहमत, मठ, दगडौन, बलहडा, सिकंदरा, हलयातर, जखेडू, छजवाली, गुरकोठा, पाथा, सिधयाणी, धनालग, टिकर, पनौलू, खड्डी व हटनाला तथा 7 व 21 तारीख को देहरीगलू, विकासनगर, हवाणी, गलू, डोह, गदवाहण, कुंतभयो सरकीधार, गुफा, नैणा देवी व गोभड़ता में रसोई गैस दी जाएगी।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.