Move to Jagran APP

1006 आग की घटनाओं में 1.91 करोड़ की वन संपदा राख

हिमाचल प्रदेश में इस बार के फायर सीजन में 1006 आग की घटनाओं में 1.91 करोड़ की वन संपदा राख हुई है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Jun 2021 05:19 PM (IST)Updated: Thu, 24 Jun 2021 05:19 PM (IST)
1006 आग की घटनाओं में 1.91 करोड़ की वन संपदा राख
1006 आग की घटनाओं में 1.91 करोड़ की वन संपदा राख

सुरेंद्र शर्मा, मंडी

loksabha election banner

हिमाचल प्रदेश में इस बार के फायर सीजन में 1006 आग की घटनाओं में 1.91 करोड़ की वन संपदा राख हुई है। धर्मशाला और मंडी सर्कल के जंगल आग लगने की घटनाओं में आगे जबकि कुल्लू व चंबा में इस अवधि में सबसे कम आग लगने की घटनाएं हुई हैं। धर्मशाला सर्कल में सबसे अधिक 239 घटनाओं में 724 हेक्टेयर क्षेत्र में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है। मंडी जिला 157 घटनाओं के साथ दूसरे तथा बिलासपुर 151 आग की घटनाओं के साथ तीसरे स्थान पर रहा है।

प्रदेश में अप्रैल से जून तक फायर सीजन में वन संपदा को सबसे अधिक नुकसान पहुंचता है। चीड़ व अन्य प्रजाति के पेड़ों के पत्तों के कारण आग की घटनाएं अधिक सामने आती हैं। वहीं कुछ शरारती तत्व भी जान बूझकर जंगलों में आग देते हैं। इस साल फायर सीजन में बारिश होने से अन्य सालों की अपेक्षा आग लगने की कम घटनाएं घटित हुई हैं। कुछ लोग घास के लिए भी जंगलों में आग लगा देते हैं। ऐसे लोगों का मानना है कि जंगल में आग लगाने के बाद तेजी से घास उगती है। 30 जून तक प्रदेश में फायर सीजन रहता है।

-------

मंडी जिला में फायर सीजन में वन विभाग के कर्मचारियों ने फील्ड स्टाफ व वालंटियर्स के साथ आग लगने की घटनाओं पर समय रहते काबू पाया है। पंचायत प्रतिनिधियों, महिला व युवक मंडलों का भी सहयोग रहा है।

-एसके मुसाफिर, वन अरण्यपाल, मंडी

--------------------

प्रदेशभर में फायर सीजन में आग लगने की घटनाएं व नुकसान

सर्कल,मामले,हेक्टेयर,नुकसान (रुपये में)

बिलासपुर,151,1858.70,3220800

चंबा,23,120.31,894827

धर्मशाला,239,973,2852420

हमीरपुर,123,718.50,1756700

कुल्लू,12,151.62,650159

मंडी,157,1712.70,5078230

नाहन,113,852.81,3584025

रामपुर,25,166.60,299458

शिमला,79,688.65,596604

सोलन,77,600.30,174000

वन्य जीव धर्मशाला,1,1.00,20000

वन्य प्राणी शिमला,4,65.00,0

जीएचएनपी शमशी,2,9.50,45000

टोटल,1006,7918.69,1917222


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.