Move to Jagran APP

विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर 24 युवाओं से ठगे लाखों

विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर सुंदरनगर के दो दर्जन युवाओं को ठग लिया गया। युवा कबूतरबाजों के सांझे में आकर लाखों रुपये ठगी का शिकार बने। यही नहीं विदेश भेजने वाली ट्रैवल एजेंसी ने युवाओं को वर्किंग वीजा की जगह पर नकली टूरिस्ट वीजा और नकली एयर टिकट थामा कर दिल्ली एयरपोर्ट विदेश जाने के लिए भेज दिया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Dec 2018 07:30 PM (IST)Updated: Wed, 05 Dec 2018 07:30 PM (IST)
विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर 24 युवाओं से ठगे लाखों
विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर 24 युवाओं से ठगे लाखों

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : विदेश में नौकरी के झांसे में आकर सुंदरनगर के 24 युवक ठगी का शिकार हो गए। ट्रेवल एजेंसी ने युवाओं को वर्किंग वीजा की जगह फर्जी टूरिस्ट वीजा और नकली एयर टिकट थमाकर दिल्ली एयरपोर्ट से विदेश जाने के लिए भेज दिया। दिल्ली एयरपोर्ट पर दस्तावेजों की जांच के दौरान ठगी का खुलासा हुआ। लाखों रुपये की ठगी का शिकार हुए 24 में से 13 युवकों ने बीएसएल कॉलोनी पुलिस थाना में ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ शिकायत की है।

loksabha election banner

युवाओं ने सुंदरनगर के बीबीएमबी कॉलोनी स्थित एएच ग्लोबल करियर मेकर्स और एएसआर ग्लोबल सोलूशन्स पर पैसे लेकर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। हालांकि मामला जुलाई का है, लेकिन अब पीड़ित युवा खुलकर सामने आए हैं। युवाओं ने आरोप लगाया कि ट्रेवल एजेंसी ने दुबई में अल-हिब्बा कंस्ट्रशन कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 80-80 हजार रुपये ले लिए थे। एजेंसी ने कंपनी के ऑफर लेटर व वीजा की कॉपी के साथ 18 जुलाई 2018 का एयर टिकट दे दी। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए।

पीड़ित अनिल शर्मा ने बताया ट्रेवल एजेंट द्वारा दिया गया वीजा दूतावास की वेबसाइट पर टूरिस्ट वीजा लिखा दर्शाया गया था। लेकिन एयरपोर्ट पर टिकटों की जांच करने पर बिना पेमेंट की पाई गई। जो मोबाइल नंबर उक्त ट्रेवल एजेंट ने उन्हें दिए थे वह सभी बंद हो चुके हैं।

-----

ये हुए ठगी का शिकार

सूरज पुत्र सुखराम निवासी अप्पर बैहली, शुभम पुत्र मस्त राम निवासी हरवाणी, नरेश कुमार पुत्र हंसराज महादेव, रितेश पुत्र रमेश भोजपुर, संजीव पुत्र अमरनाथ, अनिल पुत्र अमरनाथ निवासी भोजपुर, नेक राम पुत्र श्रवण गांव जरल बायला, चंदन पुत्र नंदलाल धनोटू, शेर ¨सह पुत्र खीमा राम निवासी मुकडाणी चुरढ़, हेमराज पुत्र खूब राम निवासी पलाहौटा, जयप्रकाश पुत्र केशव राम गांव फफलानी, पुष्पराज पुत्र बाल चंद धनोटू व अजय पुत्र पूर्ण चंद निवासी रजवाड़ी शामिल हैं।

डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह का कहना है ठगी का शिकार हुए युवाओं की तरफ से शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

-----

युवकों ने बीएसएल थाना कॉलोनी सुंदरनगर में शिकायत पत्र सौंपा है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

-गुरदेव शर्मा, पुलिस अधीक्षक, मंडी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.