Move to Jagran APP

शौर्य चक्र विजेता सैनिक के गांव की राह मुश्किल

पूर्व सरकार के समय गत वर्ष लोगो को समर्पित की गई कुन्नू बाया गजौन-छाहड़ी-भलुईं सड़क की दयनीय हालत बनने के कारण क्षेत्र के लोगों को सड़क पर यातायात सुविधा नहीं मिल रही है। इस सड़क का निर्माण प्रदेश सरकार ने शौर्य चक्र विजेता ब्लू स्टार ऑपरेशन के घायल सैनिक मंगलू राम के गांव भलूंई को किया है। वर्तमान में सड़क चार अन्य नए राज्य मार्गों के साथ कुनेक्ट हो गई है। बजट के अधीन इस सड़क के मुरम्मत कार्य में विभाग की ओर से बजट जारी न करने से मार्ग की हालत दयनीय बनी हुई है। यातायात सुविधा के लिए क्षेत्र के लोगों ने जो निजी वाहन खरीद रखे हैं वह कारणवश पार्किंग में खड़े हैं। क्षेत्र के लोगों को बीमारी जैसी आपातकालीन सेवाएं भी मा

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Feb 2019 06:15 PM (IST)Updated: Wed, 20 Feb 2019 06:15 PM (IST)
शौर्य चक्र विजेता सैनिक के गांव की राह मुश्किल
शौर्य चक्र विजेता सैनिक के गांव की राह मुश्किल

सहयोगी, पद्धर : कुन्नू बाया गजौन-छाहड़ी-भलुई सड़क की दयनीय हालत होने के कारण ग्रामीणों को यातायात सुविधा नहीं मिल रही है। इस सड़क का निर्माण प्रदेश सरकार ने शौर्य चक्र विजेता ब्लू स्टार ऑपरेशन के घायल सैनिक मंगलू राम के गांव भलुई के लिए किया है। वर्तमान में सड़क चार अन्य नए राज्य मार्गो के साथ जुड़ गई है। क्षेत्र के लोगों ने जो निजी वाहन खरीद रखे हैं वह पार्किंग में ही खड़े हैं।

loksabha election banner

भारतीय सेना से सेवानिवृत्त आर्डनरी कैप्टन मान ¨सह ठाकुर, हरी ¨सह, दुनी चंद, नागेंद्र ¨सह, दीना नाथ, ललित कुमार, शेर ¨सह, तुलसी राम, नागेंद्र कुमार, प्रेम ¨सह ठाकुर, टेक चंद वर्मा, लाल ¨सह ठाकुर, नरोतम राम ठाकुर, आशा देवी, मंजू देवी, हरी ¨सह, मान चंद, टेक चंद, हरी ¨सह ठाकुर, खेम ¨सह, दीना नाथ, रूप ¨सह, दिले राम, होशियार ¨सह, पवन कुमार, प्रकाशो देवी, गीता देवी, दे¨वद्रा, हरी ¨सह, हरदेव ¨सह गुलेरिया, घनश्याम ठाकुर सहित क्षेत्र के अन्य लोगों का कहना है पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल ¨सह ठाकुर ने बीते वर्ष इस मार्ग को यातायात सुविधा के लिए जनता को समर्पित किया है। बीते वर्ष बरसात के बाद इस मार्ग की देखरेख में विभाग ने कोताही बरती है। समय पर मरम्मत के अभाव में मार्ग पर गिरे ल्हासों को नहीं उठाया गया है। वहीं कई प्वाइंट ऐसे खतरनाक हैं जहां पर विभाग ने सड़क के दोनों ओर सुरक्षा दीवारें नहीं लगाई हैं।

छाहड़ी गांव के पास पहाड़ी दरकने से मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। लंबा समय बीतने के बाद भी यहां रेस्टोरेशन का कार्य विभाग ने शुरू नहीं किया है। मार्ग पर गिरे ल्हासे के मलबे को उनकी मलकीयत भूमि में धकेल कर विभाग ने उपजाऊ भूमि को नष्ट कर दिया है। ग्रामीण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 22 फरवरी को पद्धर प्रवास के दौरान लोगों का प्रतिनिधिमंडल सड़क की समस्या उनसे उठाएंगे। सड़क की हालत को लेकर क्षेत्र के लोगों की मांग जायज है। लोगों की इस मांग का वह समर्थन करते हैं। मुख्यमंत्री के समक्ष मांग उठाई जाएगी।

-पूर्ण चंद ठाकुर, उपाध्यक्ष, जिला परिषद मंडी।

---- छाहड़ी के पास पानी की लाइन लीक होने से दलदल बना है, जो सड़क पर आ रहा है। आइपीएच विभाग को सूचना दे दी गई है। पांच कलवर्ट का निर्माण चल रहा है, जिनमें दो बनकर तैयार हो गए हैं।

-चमन चंदेल, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग, पद्धर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.