Move to Jagran APP

डीआरओ मंडी, 37 बंदियों समेत 361 संक्रमित

जागरण संवाददाता मंडी मंडी जिले में बुधवार को जिला राजस्व अधिकारी (डीआरओ) जिला काराग

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 10:45 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 10:45 PM (IST)
डीआरओ मंडी, 37 बंदियों समेत 361 संक्रमित
डीआरओ मंडी, 37 बंदियों समेत 361 संक्रमित

जागरण संवाददाता, मंडी : मंडी जिले में बुधवार को जिला राजस्व अधिकारी (डीआरओ), जिला कारागार के 37 बंदियों, आठ डाक्टर, जलशक्ति विभाग के पद्धर मंडल के नौ कर्मियों व 12 पुलिस जवानों समेत 361 लोग संक्रमित पाए गए हैं। चार संक्रमितों को मेक शिफ्ट अस्पताल नेरचौक में भर्ती करवाया गया है। 357 को होम आइसोलेट किया गया है। आठ में छह डाक्टर जोनल अस्पताल मंडी के हैं।

loksabha election banner

37 बंदियों के संक्रमित पाए जाने के बाद जेल परिसर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया है। जेल में 120 के करीब बंदी हैं। संक्रमित बंदियों को दूसरी बैरक में शिफ्ट कर दिया है। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 1653 तक पहुंच गई है। डेंटल कालेज सुंदरनगर की एक प्रशिक्षु डाक्टर पाजिटिव पाई गई है। जलशक्ति विभाग के मुख्य अभियंता का चालक कोरोना की चपेट में आया है। सदर उपमंडल के तल्याहड़, क्षेत्रीय फारेंसिक लैब, रामनगर, मझवाड़, पैलेस कालोनी, कोट सदयाणा, टारना हिल्स में 70, बल्ह उपमंडल के नेरचौक मेडिकल कालेज, भंगरोटू, रत्ती, गंभरखड्ड में 31 व पद्धर उपमंडल के कुन्नू, पदवाहण, नागरिक अस्पताल व जलशक्ति विभाग के मंडल कार्यालय में 30 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

सुंदरनगर उपमंडल के थाना सुंदरनगर, बीएसएस कालोनी, भोजपुर, महादेव, नागरिक अस्पताल सुंदरनगर, मलोह, चौक, डोढंवा, चांबी, तलेली, अलसू, धारंडा में 42, सरकाघाट हलके के सीआइडी कार्यालय, थाना, गोपालपुर व बलद्वाड़ा क्षेत्र में 38, धर्मपुर हलके के थाना धर्मपुर, मोरला, लौंगणी, संधोल व नागरिक अस्पताल में 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जोगेंद्रनगर उपमंडल के नागरिक अस्पताल व चौंतड़ा में आठ लोग पाजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने जिला में कोरोना संक्रमण के 361 नए मामले आने की पुष्टि की है। कुल्लू में 118 नए मामले

संवाद सहयोगी, कुल्लू : कुल्लू जिले में बुधवार को कोरोना जांच के लिए 559 सैंपल लिए गए थे। इनमें से 118 की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। जिले में 93 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। जिले में कोरोना संक्रमित सक्रिय केस 573 हो गए हैं। सीएमओ कुल्लू डा. सुशील चंद्र ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों के पालन की अपील की है। ओमिक्रोन वैरिएंट पाजिटिव मरीज का आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट वीरवार को आएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.