Move to Jagran APP

सीमेंट फैक्ट्री के 10 कर्मियों, पांच प्रशिक्षु नर्सो सहित 355 लोग संक्रमित

जिला मंडी में कोरोना की तीसरी लहर अपना रंग दिखा रही है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 08:04 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 08:04 PM (IST)
सीमेंट फैक्ट्री के 10 कर्मियों, पांच प्रशिक्षु नर्सो सहित 355 लोग संक्रमित
सीमेंट फैक्ट्री के 10 कर्मियों, पांच प्रशिक्षु नर्सो सहित 355 लोग संक्रमित

जागरण संवाददाता, मंडी : जिला मंडी में कोरोना की तीसरी लहर अपना रंग दिखा रही है। शुक्रवार को बागा सीमेंट फैक्ट्री सोलन के नौ व एसीसी सीमेंट फैक्ट्री बरमाणा का एक कर्मी, एक नर्सिग स्कूल की पांच प्रशिक्षु नर्सो, दो डाक्टरों व छह पुलिस जवानों सहित 355 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सीमेंट फैक्ट्री के कर्मियों का कोविड टेस्ट सुंदरनगर में हुआ था।

loksabha election banner

सुंदरनगर के रसमाई की निवासी कोरोना संक्रमित 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है। यह महिला 20 जनवरी को कोरोना पाजिटिव पाई गई थी। उसे नेरचौक मेडिकल कालेज के मेक शिफ्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। शुक्रवार तड़के उसकी मौत हो गई। महिला को कोरोना की वैक्सीन नहीं लगी थी। वह उच्च रक्तचाप व मधुमेह से भी पीड़ित थी। सुंदरनगर उपमंडल की बीबीएमबी कालोनी, सीआरसी सुंदरनगर, बीणा, पुलिस लाइन बीएसएल कालोनी, चांबी, कपाही, जैदेवी, निहरी, महादेव, चत्तरोखड़ी, बाहोट, कनैड़, डोघरी व पीएनबी चनोल में 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। सरकाघाट उपमंडल के खरोह, बल्याणा, मसेरन, जदराणी, खुड़ी, फतेहपुर, डोल, बलद्वाड़ा, टिक्करी, कनेर, पीएचसी चंदैश व जमणी में 25 लोग जबकि धर्मपुर उपमंडल के थाना धर्मपुर, नागरिक अस्पताल, ब्रांग, बरोटी, लौंगणी, दतवाड, हियूण व शिवदवाला में 20 लोग संक्रमित हुए।

करसोग उपमंडल के भनेरा, पांगणा, काओ, रामबाग, ममेल, ब्रोकड़ी, तत्तापानी, करसोग, शंकरदेहरा व नग्रोण में 15, जोगेंद्रनगर हलके के नागरिक अस्पताल लडभड़ोल, बाग, थाना लडभड़ोल, जठेहर, डुमैहर, बालक्वाड़, सैंथल व त्रामट में 15 लोग, बल्ह उपमंडल के नेरचौक मेडिकल कालेज, ढाबण, नेरचौक, चलखा, नौरू, बाल्ट, पैड़ी, रठोल, सिद्धकोठी, कोठीगैहरी, रियूर, लोहरा, बडसू, थाना रत्ती, मरेड, हवाणू, सुराह, रत्ती व गागल में 40 लोगों के कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पाजिटिव है। सदर हलके के सैण मोहल्ला, सलेतर, कसाण, भ्यूली, नर्सिग स्कूल मंडी, सन्यारढ़, सतोह, महाण, सांबल, जोनल अस्पताल, फारेस्ट कालोनी, अलाथू, बंगला मोहल्ला, साईगलू, नेला, टारना हिल्स, टिल्ली, रंधाड़ा, गोखड़ा, बग्गी, विजिलेंस कार्यालय, अप्पर समखेतर, पैलेस कालोनी, गांधी चौक, सौली खड्ड, रामनगर, कोटमोर्स, जवाहर नगर, बाड़ी गुमाणू, कोटली में 50 लोग और द्रंग हलके के नगवाई, पनारासा, आइआइटी कमांद, बालू व हणोगी में 10 लोग संक्रमित पाए गए। सराज व गोहर उपमंडल में 30 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। 305 संक्रमित 18 साल से उपर के हैं। 41 संक्रमित छह से 18 साल के बीच व 10 संक्रमित पांच साल के नीचे के हैं। मेक शिफ्ट अस्पताल नेरचौक में 31 मरीज भर्ती

नागरिक अस्पताल सरकाघाट, करसोग व एमसीएच सुंदरनगर में 50-50 बिस्तर की क्षमता के कोविड सेंटर खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सभी जगह व्यवस्था जांची है। मेक शिफ्ट अस्पताल नेरचौक में 31 मरीज भर्ती हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेंद्र शर्मा ने मंडी जिले में कोरोना संक्रमण के 355 नए मामले आने व एक महिला की मौत होने की पुष्टि की है। कुल्लू में कोरोना के 109 नए मामले, 45 लोग स्वस्थ

संवाद सहयेागी, कुल्लू : जिला कुल्लू में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को जिले में कोरोना के 109 नए मामले आए। कोरोना संक्रमित 45 लोग स्वस्थ हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला में कोरोना के 466 सैंपल लिए गए थे। जिला में कोरोना के सक्रिय मामले 712 हैं। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के चिकित्सा अधीक्षक एवं सीएमओ का कार्यभार देख रहे डा. नरेश ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित 17 लोग उपचाराधीन हैं। अन्य कोरोना संक्रमित घर पर आइसोलेट हैं। अब तक विदेश से 139 लोग कुल्लू जिले में आए हैं। इन लोगों ने सरकार की गाइडलाइन के अनुसार क्वारंटाइन अवधि पूरी की ली है। विभाग की ओर से लोगों को कोरोना नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.