Move to Jagran APP

सात पुलिस जवानों, चार डाक्टर व दो बैंक अधिकारियों समेत 312 संक्रमित

जागरण संवाददाता मंडी मंडी जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Jan 2022 10:56 PM (IST)Updated: Mon, 17 Jan 2022 10:56 PM (IST)
सात पुलिस जवानों, चार डाक्टर व दो बैंक अधिकारियों समेत 312 संक्रमित
सात पुलिस जवानों, चार डाक्टर व दो बैंक अधिकारियों समेत 312 संक्रमित

जागरण संवाददाता, मंडी : मंडी जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को जिले में 312 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में चार डाक्टर, सात पुलिस जवानों, कंपीटेंट आटोमोबाइल गुटकर के छह कर्मी व दो बैंक अधिकारी शामिल हैं। नेरचौक मेडिकल कालेज के 10 प्रशिक्षु डाक्टर व अन्य स्टाफ कोरोना की चपेट में आया है। महिला थाना, डीएसपी कार्यालय सरकाघाट, शहरी पुलिस चौकी, थाना जोगेंद्रनगर, पुलिस चौकी बग्गी व धर्मपुर थाना में कोरोना के मामले आए हैं। जिले में सक्रिय केस 1180 हो गए हैं। आठ लोग मेक शिफ्ट अस्पताल नेरचौक में भर्ती हैं।

loksabha election banner

सुंदरनगर उपमंडल के नागरिक अस्पताल, बह सलवाणा, पौड़ाकोठी, गुड्डीधार, ललित चौक, जड़ोल, खरीहड़ी, तलेली, भोजपुर, चत्तरोखड़ी, डैहर, डोघरी, डोढंवा, अलसू, धारंडा, कनैड़, नौलखा, घीड़ी, नालग, चौक, मलोह, छातर, डुगराईं में 30, जबकि सदर हलके के दरम्याणा, जेलरोड, रविनगर, पैलेस कालोनी, पुलिस कालोनी, कोट, सैण, सन्यारढ़ी, कैहनवाल, भ्यूली, कसाण, टारना मार्ग, बलेहड़, रामनगर, स्टाफ आवास जोनल अस्पताल, सदयाणा, शहरी पुलिस चौकी, पड्डल, जवाहर नगर, सतोहल, गुरुद्वारा मंडी, चंद्रलोक गली, खलियार, कोटली, औद्योगिक क्षेत्र सौली खड्ड, अपर समखेतर, पुरानी मंडी, पंडोह, ननांवा, बग्गी तुंगल, बाड़ी, छज्वार में 86 व बल्ह उपमंडल के नेरचौक मेडिकल कालेज, कन्या छात्रावास, बग्गी, ढांगू, पारगी, पुलिस चौकी बग्गी, बाल्ट, मुंदडू, गरोडू, कंपीटेंट गुटकर, सिध्याणी, सैहल, कांढी, खियूरी, लोहारा, बैहना, गलमा, मलथेहड़, ढाबण, नागचला, रिवालसर, छजवाण खाबू, कलखर, लैहरा, गागल, कैहड़, सिंहन में 40 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

धर्मपुर हलके के सकलाणा, गडयारा, दरवाड़, लुधियाना, कमलाह, सज्जयोपिपलू, कोठुंआ, बांदल, सकोह,मोरला, लोअर घनयाला, थाना धर्मपुर में 20, पद्धर उपमंडल के पाली, पाखरी, बारी, मसेरन, एसबीआइ कटिपरी, पलपाहण, पद्धर में 25, जोगेंद्रनगर हलके के चलारग, चौंतड़ा, गरोडू, थाना जोगेंद्रनगर, संगनेहड़, नागरिक अस्पताल, मकरीड़ी, अपर बड़यारा, पस्सल में 20 सरकाघाट हलके के बाग, बरच्छवाड़, फतेहपुर, सुलपुर, गदयाणी, देवव्राड़ता, नैन, डीएसपी कार्यालय, हरनोट, बालड़ा, डबरोग, यूको बैंक पालसी, टिक्करी, थाना, भद्रवाड़, गोपालपुर, तरनडोल, खनोट, ढलवाहण, लोअर बरोट, नागला, फतोह, पिगला, बैहंजी में 25

करसोग हलके सराहन, सेरी, काहनो, शानना, नांज, सेरीबंगलो, भंथल, सोमाकोठी, फिरनू, माहुंनाग, मतीधार, तत्तापानी, बखरोट, करसोग में 20 व गोहर उपमंडल में 20 लोग में 15 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डा. देवेंद्र शर्मा ने जिले में कोरोना संक्रमण के 312 नए मामलों की पुष्टि की है। कुल्लू में 119 नए मामले, 50 स्वस्थ

संवाद सहयोगी, कुल्लू : कुल्लू जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 119 नए मामले सामने आए हैं। 50 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। नग्गर ब्लाक में 38, जरी से 47, निरमंड से 17, बंजार ब्लाक से छह, आनी ब्लाक से पांच मामले सामने आए हैं। जिले में अब 512 सक्रिय केस हो गए हैं। सीएमओ कुल्लू डा. सुशील चंद्र ने बताया कि सोमवार को 595 सैंपल लिए गए, जिनमें से 119 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने लोगों ने कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.