Move to Jagran APP

478 वाहनों से चुनावी मोर्चे पर पहुंचे 18,730 कर्मचारी

जागरण संवाददाता मंडी क्षेत्रफल के लिहाज से देश के दूसरे सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र मंडी के

By JagranEdited By: Published: Thu, 28 Oct 2021 11:50 PM (IST)Updated: Thu, 28 Oct 2021 11:50 PM (IST)
478 वाहनों से चुनावी मोर्चे पर पहुंचे 18,730 कर्मचारी
478 वाहनों से चुनावी मोर्चे पर पहुंचे 18,730 कर्मचारी

जागरण संवाददाता, मंडी : क्षेत्रफल के लिहाज से देश के दूसरे सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र मंडी के उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान की निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। क्षेत्र के सभी 17 हलकों के 2365 मतदान केंद्रों के लिए वीरवार को पोलिग पार्टियां रवाना हो गई हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की करीब 380 बसों व 98 हल्के वाहनों से 18,730 कर्मचारी व अधिकारी चुनावी मोर्चे पर पहुंचे। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए 2365 मतदान केंद्रों पर प्रदेश पुलिस व केंद्रीय अर्धसैनिक बल के 4730 जवान तैनात किए गए हैं। अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे। प्रशासन ने क्षेत्र के सभी प्रवेश द्वारों पर नाकेबंदी कर दी है। बाहर से आने वाले हर वाहन की नाके पर जांच की जा रही है। 18730 में 11500 मतदान कर्मी व अधिकारी शामिल हैं। कोविड को देखते हुए सभी 2365 मतदान केंद्रों पर 2500 स्वास्थ्य कर्मी तैनात किए गए हैं। मतदान केंद्र पर हर मतदाता की थर्मल स्कैनिग होगी। हाथ सैनिटाइज करवाए जाएंगे। वोट डालने के लिए ग्लब्ज मिलेगा। दिव्यांग, संक्रमित व 80 साल से ऊपर के 8243 लोगों ने किया मतदान

loksabha election banner

संसदीय क्षेत्र छह जिलों मंडी, कुल्लू, शिमला, चंबा, लाहुल-स्पीति व किन्नौर के 17 विधानसभा क्षेत्रों में फैला हुआ है। दिव्यांग, कोरोना संक्रमित व 80 साल से ऊपर के 13,463 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट पेपर के लिए आवेदन किया था। इनमें 8969 मतदाताओं के आवेदन सही पाए गए हैं। 8969 में से 8243 अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। हर हलके में दो-दो आदर्श व महिला मतदान केंद्र

हर हलके में दो-दो आदर्श व महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आदर्श मतदान केंद्र पर मतदाताओं का स्वागत लाल कालीन (रेड कारपेट) से होगा। महिला मतदान केंद्र की पोलिग पार्टी में महिला कर्मी व अधिकारी तैनात की गई हैं। एक-एक दिव्यांग मतदान केंद्र बनाने की संभावना तलाशी जा रही है। लाहुल स्पीति के 92 केंद्रों में पहले मतदाता का होगा स्वागत

जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के सभी 92 मतदान केंद्रों पर पहले मतदाता का प्रशासन स्वागत करेगा। हर मतदान केंद्र पर पारंपरिक परिधान पहने लोग मतदाताओं का स्वागत करेंगे। यहां काजा में सबसे अधिक 785 व लिंगर मतदान केंद्र में सबसे कम 37 मतदाता हैं। 22 मतदान केंद्रों से वेबकास्टिग होगी। दुनिया के लोग यहां होने वाली मतदान प्रक्रिया देख सकेंगे। दुनिया के सबसे ऊंचाई वाले टशीगंग को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। सुबह आठ से शाम छह बजे तक डाल सकेंगे वोट

30 अक्टूबर को सभी 17 हलकों के 2365 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। पांच से छह बजे का समय कोविड मरीजों के लिए तय किया गया है। 12,99,759 मतदाता चुनेंगे सांसद

17 हलकों के 12,99,759 मतदाता सांसद चुनेंगे। इनमें 12,86,382 आम व 13374 सर्विस, पांच ट्रांसजेंडर व दो ओवरसीज मतदाता हैं। 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों से होगी वेबकास्टिंग

क्षेत्र के 2365 से आधे मतदान केंद्रों से मतदान की वेबकास्टिंग होगी। इसका जिम्मा एआरओ के जिम्मे रहेगा। सभी मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी होगी। मंडी जिले के 15 मतदान केंद्रों में मोबाइल नेटवर्क से नहीं जुड़े हैं। 12 शिकायतों से 11 का निपटारा

चुनाव प्रचार के दौरान निर्वाचन अधिकारी को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की कुल 12 शिकायतें मिली थी। इनमें 11 का निपटारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के ओएसडी के चुनाव प्रचार से संबंधित शिकायत की सभी एआरओ से रिपोर्ट मांगी गई है। दो नवंबर को नौ केंद्रों पर होगी मतगणना

निर्वाचन आयोग ने दो नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना के लिए नौ केंद्र बनाए गए हैं। इसमें मंडी में चार, कुल्लू, लाहुल स्पीति, किन्नौर, भरमौर व रामपुर में एक-एक मतगणना केंद्र बनाया गया है। पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती आइटीआइ मंडी में बनाए गए केंद्र में होगी। यहीं पर अंतिम परिणाम घोषित होगा। सदर, बल्ह व सराज हलके की मतगणना वल्लभ कालेज में होगी। जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिग कालेज सुंदरनगर में करसोग, सरकाघाट, नाचन व सुंदरनगर हलके की मतगणना होगी। कुल्लू में मनाली, बंजार, आनी व कुल्लू सदर की मतगणना होगी। लाहुल स्पीति की केलंग स्कूल, किन्नौर की बचत भवन रिकांगपिओ, रामपुर की रामपुर स्कूल व भरमौर की बहुतकनीकी संस्थान चंबा में मतगणना होगी। हेलीकाप्टर की रहेगी व्यवस्था

जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी की सूरत में पोलिग पार्टी व ईवीएम को लाने के लिए हेलीकाप्टर की व्यवस्था रहेगी। भरमौर हलके की ईवीएम सड़क से चंबा लाई जाएंगी। मौसम में बदलाव होने पर हेलीकाप्टर की सेवा ली जाएगी। पांच बूथ तक पैदल जाएंगी टीमें

संसदीय उपचुनाव में पोलिग पार्टियों से पांच बूथ तक पहुंचने के लिए पैदल सफर करना पड़ेगा। इसमें नाचन के फंगवास पोलिग स्टेशन, करसोग का मगान को चार से पांच किलोमीटर। नाचन का ही मरवाला पोलिग स्टेशन जो 10 हजार फीट की ऊंचाई पर है। सुंदरनगर का मंझागण पोलिग बूथ तक पहुंचने के लिए पार्टी सात किलोमीटर पैदल चलेगी। इसके अलावा लाहुल स्पीति के कुचेहड़ बूथ के लिए दो से तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा। उपचुनाव के मतदान व मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी 2365 मतदान केंद्रों के लिए वीरवार सुबह पोलिग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं।

-अरिदम चौधरी, निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.