Move to Jagran APP

बर्फबारी से निखर उठी वादियां, बर्फीले खेलों का आनंद उठाने आ रहे हैं पर्यटक

हिमाचल में लगातार हो रही बर्फबारी से वादियां निखर उठी हैं, बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाने पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं और विभिन खेलों का अानंद उठा रहे हैं।

By BabitaEdited By: Published: Thu, 17 Jan 2019 12:14 PM (IST)Updated: Thu, 17 Jan 2019 12:14 PM (IST)
बर्फबारी से निखर उठी वादियां, बर्फीले खेलों का आनंद उठाने आ रहे हैं पर्यटक
बर्फबारी से निखर उठी वादियां, बर्फीले खेलों का आनंद उठाने आ रहे हैं पर्यटक

मनाली, जसवंत ठाकुर। बर्फीले खेलों के शौकीन है तो सीधे कुल्लू मनाली चले आए। यहां की वादियां बर्फ से चमक उठी है। कुल्लू मनाली के पर्यटन स्थल हामटा पास, चंद्रखणी जोत, नेहरुकुण्ड, पलचान, कोठी, सोलंगनाला, अंजनीमहादेव, फातरु, गुलाबा बर्फ से लद गए है। गर्मियों में बर्फ के दीदार को देश भर में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग में 15 फीट से अधिक बर्फ दर्ज की जा चुकी है। लगातार हो रही बर्फबारी से वादियां निखर उठी है।

loksabha election banner

सैलानियों के लिए बहाल हुआ सोलंगनाला

सर्दियों में सैलानियो की पहली पसंद रहने वाले पर्यटन स्थल सोलंग नाला में दो से अढाई फीट बर्फ गिरी है। बफऱ्बारी के कारण सोलंगनाला सैलानियो के लिए बन्द जो गया था जो अब बहाल हो गया है। सैलानी यहां बर्फीले खेलों का आनंद उठा सकते है। सोलंग में रोपवे के सुहाने सफर का आनंद उठाकर सैलानी फातरु पहुंच सकते है जबकि घुड़सवारी का आनंद लेकर सैलानी बर्फ से बनी अंजनीमहादेव शिवलिंग के भी दीदार कर सकते है।

इन बर्फीले खेलों का उठाए आनंद

बर्फ से लकदक सोलंगनाला पर्यटन स्थल में सैलानी विभिन खेलों का आनंद उठा सकते है। पर्यटन विभाग ने सभी पर्यटन से सबन्धित खेलों के दाम निर्धारित किये है। सैलानी बर्फ के ऊपर स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, घुड़सवारी, स्नो स्कूटर, स्नो स्लेज, माउंटेन बाइक, स्नो ट्यूब जैसी सहसिक खेलों का मजा ले सकते हैं।

 नेशनल स्नो बोर्डिंग व अल्पाइन स्कीइंग 2 से 6 फरवरी को सोलंग में

सोलंग की राष्ट्रीय स्तरीय स्कीइंग ढलानों में 2 से 6 फरवरी को स्कीइंग व स्नोबोर्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस चैंपियनशिप का आयोजन अटल विहारी पर्वतारोहण खेल संस्थान, हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन सहित कार्निवाल  समिति द्वारा संयुक्त रूप से भारतीय ओलंपिक संघ के तत्वाधान में किया जा रहा है। इस चैंपियनशिप में कुल 5 प्रतिस्पर्धा होंगी। अल्पाइन स्कीइंग में सलालम एवम जॉइंट् सलालम तथा स्किंग क्रॉस कंट्री, स्नोबोर्डिंग में सलालम तथा स्नोबोर्ड की क्रॉस प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा ।

अटल विहारी पर्वतारोहण खेल संस्थान के संयुक्त निर्देशिका अश्वनी कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन को तैयारियां शुरू कर दी है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी पर्वतारोहण संस्थान एवं भारतीय ओलंपिक संघ के सदस्य एवं कार्निवाल की उप समिति  सदस्य रोशन ठाकुर तथा हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स के अध्यक्ष रूप चन्द नेगी से संपर्क कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता के आयोजन हेतु उप समिति द्वारा यथासंभव प्रयास किए जा रहे है।  राष्ट्र स्तरीय स्कीइंग और स्नो बोर्ड प्रतियोगिता 2 से 6 फरवरी को निर्धातित की गई है। भारतीय ओलंपिक संघ की स्वीकृति से इन खेलों का आयोजन किया जाएगा।

पर्यटन स्थल सोलंगनाला सैलानियों के लिए बहाल कर दिया है। सैलानी मनाली के पर्यटन स्थल में बर्फीले खेलों का आनंद उठा सकते है। पर्यटन विभाग द्वारा निर्धारित दाम से अधिक वसूलने वाले व्यवसायियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सोलंगनाला की ढलानों में 2 से 6 फरवरी तक नेशनल स्नो बोर्डिंग व अल्पाइन स्कीइंग का आयोजन किया जाएगा,,,,

रमन घरसंगी, एसडीएम मनाली


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.