Move to Jagran APP

कुंजम जोत व बारालाचा दर्रे में भारी हिमपात

कुल्लू जिला में शुक्रवार दोपहर बाद से ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात हुआ।

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 09:40 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 09:40 PM (IST)
कुंजम जोत व बारालाचा
दर्रे में भारी हिमपात
कुंजम जोत व बारालाचा दर्रे में भारी हिमपात

जागरण टीम, कुल्लू/मनाली : कुल्लू जिला में शुक्रवार दोपहर बाद से ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात व निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। बिजली महादेव, बंजार, आनी, तीर्थन घाटी व लगघाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ। लगातार बारिश व हिमपात के कारण उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने एडवाइजरी जारी करते हुए स्थानीय लोगों व पर्यटकों को एहतियात बरतने, हिमपात के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रुख न करने और नदी नालों से दूर रहने की अपील की है।

loksabha election banner

आशुतोष गर्ग ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन तक हिमपात व बारिश का अनुमान है। इसलिए पर्यटक हिमपात वाले क्षेत्रों में निजी वाहन में न जाएं और ट्रैकिग रूट पर जाने की कोशिश न करें। वाहनों को पहाड़ी की ओर खड़ा न करें। आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करें। वहीं, शुक्रवर दोपहर बाद पर्यटन स्थल सोलंगनाला में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हुआ। बर्फ के फाहों के बीच सैलानियों ने जमकर मस्ती की। रोहतांग दर्रे सहित कुंजम जोत, शिकुला व बारालाचा दर्रे में भारी हिमपात हुआ। लाहुल की समस्त घाटी में बर्फ के फाहे गिरे। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि जनवरी में मनाली में हिमपात पर्यटन कारोबार के लिए अच्छा संकेत है। कारोबारियों को इसका लाभ समर सीजन तक मिलेगा। वहीं, लाहुल स्पीति प्रशासन ने लाहुल घाटी में बुकिग करने वाले पर्यटकों को फोर व्हील ड्राइव वाहनों में आने की अनुमति दे दी है। हालांकि शुक्रवार दोपहर बार हिमपात होता देख मात्र आपात स्थिति में ही फोर व्हील ड्राइव वाहनों में जाने की अनुमति दी गई। लाहुल स्पीति के पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने बताया कि अटल टनल रोहतांग के नार्थ व साउथ पोर्टल में भारी हिमपात हुआ है। शिकारी देवी में एक फीट हिमपात

संवाद सहयोगी, मंडी : मौसम के करवट बदलते ही मंडी जिला की सबसे ऊंची चोटी शक्ति देवी व कमरुनाग में हिमपात हुआ है। हिमपात से जंजैहली मगरू गला छतरी, जंजैहली रायगढ़ शिकारी देवी, लंबाथाच चियूंनी और बागचनोगी सड़क अवरुद्ध हो गई है। लोक निर्माण विभाग जंजैहली के एसडीओ अजय गुप्ता ने बताया कि विभागीय मशीनरी बर्फ हटाने में जुट गई है। शिकारी देवी में एक फीट और कमरुनाग में छह इंच हिमपात हुआ है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.