Move to Jagran APP

केलंग से शिमला, धर्मशाला व रिकांगपिओ रूट पर चलेंगी बसें

जागरण संवाददाता केलंग हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) केलंग से तीन लंबे रूटों पर बससे

By JagranEdited By: Published: Sat, 19 Sep 2020 07:16 PM (IST)Updated: Mon, 21 Sep 2020 05:14 AM (IST)
केलंग से शिमला, धर्मशाला व रिकांगपिओ रूट पर चलेंगी बसें
केलंग से शिमला, धर्मशाला व रिकांगपिओ रूट पर चलेंगी बसें

जागरण संवाददाता, केलंग : हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) केलंग से तीन लंबे रूटों पर बससेवा शुरू करेगा। इनमें शिमला, धर्मशाला व रिकांगपिओ रूट शामिल हैं।

loksabha election banner

एचआरटीसी केलंग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि 20 सितंबर से केलंग से शिमला के लिए बस चलाई जा रही है। दोपहर साढ़े 12 बजे ये बस केलंग से मनाली-शिमला के लिए चलेगी। शिमला से भी एक बस केलंग के लिए शाम सात बजे चलाई जा रही है। दूसरी बससेवा प्रात: साढ़े चार बजे जाहलमा से वाया केलंग-करसोग होते हुए रिकांगपिओ के लिए शुरू की जाएगी। शाम पांच बजे रिकांगपिओ से जाहलमा के लिए भी बसें चलाई जा रही हैं। तीसरी बस सेवा सुबह सात बजे उदयपुर से वाया त्रिलोकीनाथ व केलंग होते हुए धर्मशाला के लिए आरंभ हो रही है। शाम छह बजे धर्मशाला से भी त्रिलोकनाथ के लिए बस सेवा शुरू होगी।

एचआरटीसी केलंग डिपो के आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया कि उपरोक्त सभी बसों की समयसारिणी में अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के पश्चात फेरबदल किया जाएगा और किराया में भी कटौती होगी। कोविड-19 के चलते सभी यात्रियों को मास्क पहनना आवश्यक है।

-----------

इन नंबरों पर करवाएं टिकट बुक

शिमला के यात्री बस के बुक करवाने के लिए 0177-2656326, रिकांगपिओ के यात्री 01786-222444, धर्मशाला के यात्री 01892-227059, मनाली के यात्री 01902-252323, कुल्लू के यात्री 01902-222728, केलंग के यात्री 01900292245 और उदयपुर के यात्री मोबाइल नंबर 94596-05494 पर संपर्क करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.