Move to Jagran APP

व्यवस्था न सुधरी तो बिगड़ेंगे हालात

जागरण संवाददाता मनाली अटल टनल रोहतांग के नोर्थ पोर्टल में व्यवस्था नहीं सुधारी तो क्रिसमस

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Dec 2020 08:07 PM (IST)Updated: Tue, 22 Dec 2020 08:07 PM (IST)
व्यवस्था न सुधरी तो बिगड़ेंगे हालात
व्यवस्था न सुधरी तो बिगड़ेंगे हालात

जागरण संवाददाता, मनाली : अटल टनल रोहतांग के नोर्थ पोर्टल में व्यवस्था नहीं सुधारी तो क्रिसमस व नए साल पर हालात बिगड़ सकते हैं। नार्थ पोर्टल में हर दिन पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है लेकिन यहां पर पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। साथ ही सड़क पर जम रही बर्फ चालकों की दिक्कत बढ़ा रही है।

loksabha election banner

हर साल क्रिसमस व नए साल पर मनाली से रोहतांग तक कई किलोमीटर लंबा जाम लगता है। आजकल करीब प्रतिदिन 1200 पर्यटक वाहन पयर्टन स्थल में पहुंच रहे हैं। क्रिसमस पर पर्यटक वाहनों का आंकड़ा तीन हजार तक पहुंचने की संभावना है। 1200 पर्यटक वाहनों को नियंत्रित करने में ही लाहुल स्पीति पुलिस के हाथ पांव फूल रहे हैं तो एक साथ तीन हजार पर्यटक वाहन आ जाने से दिक्कत तीन गुना बढ़ जाएगी।

लाहुल-स्पीति प्रशासन का कहना है कि किसी भी आपदा की स्थिति में पर्यटक सीधे 1077 नंबर पर जिला आपदा सहायता केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पर्यटन स्थलों में अतिरिक्त जवान तैनात किए जा रहे हैं। एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि प्रशासन ने त्वरित सहायता दल का गठन कर लिया है। क्रिसमस व न्यू ईयर को लेकर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

------------------

शीत मरुस्थल में पहली बार क्रिसमस मनाएंगे पर्यटक

जागरण संवाददाता, मनाली : जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के पर्यटन स्थल सिस्सू में पर्यटक पहली बार क्रिसमस व नववर्ष का जश्न मनाएंगे। पर्यटकों को अटल टनल बनने से शीत मरुस्थल लाहुल घाटी में व्हाइट क्रिसमस मनाने का मौका मिलेगा। इससे पहले पर्यटकों को व्हाइट क्रिसमस मनाने रोहतांग दर्रे पर जाना पड़ता था लेकिन इस बार अटल टनल बनने से पर्यटकों को टनल का नार्थ पोर्टल व सिस्सु नए पर्यटन स्थल के रूप में मिल गए हैं। हालांकि सिस्सू में खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं मिल पाएगी।

सिस्सू पंचायत की निर्वतमान प्रधान सुमन ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार तो पर्यटन के ढांचे को सुदृढ़ करेगी ही लेकिन पंचायत भी अपने स्तर पर पर्यटकों को सुविधाएं देने का प्रयास करेगी।

मनाली के माल रोड पर पर्यटकों का तांता लग गया है। पर्यटकों की आमद देखकर पर्यटन व्यवसायी गदगद हो गए हैं। ऑटो यूनियन मनाली के अध्यक्ष मोती राम ने बताया कि पर्यटकों की संख्या बढ़ने से कारोबार में वृद्धि हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.