Move to Jagran APP

कथोली में रात को घर से बाहर निकले युवक को सांप ने डसा, परिवार के एकमात्र सहारे की मौत Kangra News

Death By Snake Bite पंचायत कथोली के गांव कोटागिरी में एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक युवक गरीब परिवार से संबंध रखता था। युवक मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। अब परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गया है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Tue, 21 Sep 2021 11:41 AM (IST)Updated: Tue, 21 Sep 2021 11:44 AM (IST)
कथोली में रात को घर से बाहर निकले युवक को सांप ने डसा, परिवार के एकमात्र सहारे की मौत Kangra News
पंचायत कथोली के गांव कोटागिरी में एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई।

नगरोटा सूरियां, संवाद सूत्र। Death By Snake Bite, पंचायत कथोली के गांव कोटागिरी में एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक युवक गरीब परिवार से संबंध रखता था। युवक मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। अब परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गया है। बताया जा रहा है कि विकास खंड नगरोटा सूरियां की पंचायत कथोली का 33 वर्षीय युवक बंटी रात को उठकर घर के आंगन में गया तो वहां बैठे जहरीले सांप के ऊपर उसका पांव आ गया, इस दाैरान सांप ने उसे डस लिया। बंटी को परिजनों ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरोटा सूरियां पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

loksabha election banner

बंटी परिवार का एक मात्र सहारा था और मेहनत मजदूरी करके परिवार पाल रहा था। उसके पिता पुरुषोत्‍तम लाल की पहले ही मौत हो चुकी है। युवक की मौत के बाद उसकी मां, पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे रो-रोकर बेहाल हैं। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बंटी ही अकेला कमाने वाला था। बंटी के एकाएक चले जाने से परिवार को गुजर बसर की भी मुश्किल होगी। जरूरतमंद परिवार को प्रशासन से मदद की आस है।

वहीं, पंचायत प्रधान जीएस बेदी व पंच एसएस राजपूत ने सरकार से गरीब परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की है। उन्होंने बताया मृतक बंटी मेहनत मजदूरी कर परिवार का खर्च चला रहा था, लेकिन सांप के डसने से उसकी मौत हो गई। परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गया है।

युवक ने गलती से निगला केमिकल, सेहत बिगड़ी

भरवाईं। चिंतपूर्णी के ज्वाल गांव के एक युवक ने गलती से डाक्टर फिक्सिट केमिकल निगल लिया। 29 वर्षीय युवक राकेश कुमार ने खांसी की दवा समझकर डाक्टर फिक्सिट निगला, जिससे राकेश कुमार की सेहत बिगडऩे लगी। तभी उसके स्वजन ने उसे जल्दी से नजदीकी चिंतपूर्णी सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। यहां उसका इलाज किया गया। अब मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है। मामले की पुष्टि कार्यकारी डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल ने की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.