Move to Jagran APP

बलिदानियों को शत-शत नमन

जागरण टीम धर्मशाला कारगिल विजय दिवस पर जिलेभर में रविवार को बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी

By JagranEdited By: Published: Sun, 26 Jul 2020 08:59 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jul 2020 06:17 AM (IST)
बलिदानियों को शत-शत नमन
बलिदानियों को शत-शत नमन

जागरण टीम, धर्मशाला : कारगिल विजय दिवस पर जिलेभर में रविवार को बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई। राज्य शहीद स्मारक में सादे कार्यक्रम में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रविवार सुबह राज्य शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष कर्नल केकेएस डढवाल ने रीत चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। समिति सदस्यों ने ही शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उपाध्यक्ष कर्नल जय गणेश, कार्यकारिणी सदस्य कैप्टन प्रशोत्तम चंद, कर्नल पीएस थापा मौजूद रहे।

loksabha election banner

भवारना में दी श्रद्धाजंलि

पंचरुखी : ब्लॉक की भरवाना पंचायत में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान प्रधान अजय कबीर, अनु राणा शर्मा, ऊषा राणा, छंदों राम सहित अन्य मौजूद रहे। वहीं शहीद कैप्टन सौरभ कालिया गैस एजेंसी में शहीद को समाजसेवी उर्मिला भूरिया ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पौधरोपण भी किया गया। इस मौके पर धर्म सिंह भूरिया, जन्म पठानिया, राज वालिया, मोनिका ठाकुर भी मौजूद रही।

कोटला में किया नमन

कोटला : कोटला मतदान केंद्र में प्रदेश ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मेहरा व जवाली मंडल अध्यक्ष उत्तम धीमान की मौजूदगी में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जिला महिला मोर्चा महामंत्री कमलेश शर्मा, शान सिंह, प्रदीप कुमार, केवल जरियाल, नरेश, अजय कुमार, ईश्वर, सुमन कुमार, पिकू आदि मौजूद रहे।

ज्वालामुखी में याद किए बलिदानी

ज्वालामुखी : ज्वालामुखी भाजपा मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण स्वरूप शर्मा, जिला महामंत्री एडवोकेट अभिषेक पाधा व मंदिर न्यासी देशराज चौधरी के नेतृत्व में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मनोहर लाल, प्रदीप सूद, सुनील बंसल, मदन गोपाल, बृजेश पप्पी, कमल किशोर, राम कुमार, अशोक कुमार, कमल कुमार, सम्मू चौधरी, पिका, रविद्र और राज कुमार आदि मौजूद रहे।

बिलासपुर में शहीदों को किया याद

बिलासपुर (कांगड़ा): बिलासपुर सहकारी कृषि सभा समिति के पदाधिकारियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दीझ पूर्व डीएसपी रमेश रंधावा, सीता राम गिल, पूर्व हवलदार मेहर सिंह, बलदेव सिंह बैंस, दिनेश सिहोता, कर्म सिंह सिहोता, किरपाल सिंह, मुंशी राम, दुर्गा दास गुलेरिया, बुद्धि सिंह, अशोकी सिहोता मौजूद रहे।

दरगेला में बांटे मास्क

शाहपुर : दरगेला बूथ में भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा कार्यसमिति सदस्य कमल शर्मा ने सभी लोगों को मास्क भी बांटे। इस मौके पर त्रिलोक चौधरी, निशु, पवन शर्मा, संजय, कुशमलता, अनिता, सुषमा, किरण बाला, गोलू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बलिदानी योगेंद्र को धवाला ने किया नमन

ज्वालामुखी : विधायक रमेश धवाला ने ज्वालामुखी के कारगिल शहीद योगेंद्र सिंह के घर अंब पठियार जाकर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर ज्वालामुखी भाजपा के महासचिव जेपी चौधरी, उपाध्यक्ष विजय मेहता, शहीद के भाई भूपेंद्र सिंह मिन्हास, संजीव मन्हास, चाचा अरुण रघुवंशी आदि मौजूद रहे।

बीमार लड़की के उपचार को दी सहायता

फतेहपुर : राजपूत सर्वहित कल्याण सभा फतेहपुर ने करगिल शहीद विजय दिवस पर अशोक कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं शहीद अशोक कुमार के भतीजे जसपिदर कुमार को महाराणा प्रताप का एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। फतेहपुर की बीमार लड़की के उपचार को 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

रोटरी क्लब ने किया पौधारोपण

कांगड़ा : रोटरी क्लब कांगड़ा के पदाधिकारियों ने पौधारोपण कर कारगिल विजय दिवस मनाया। क्लब के प्रधान के साथ साथ सचिव सुभाष भसीन, डॉ वी के पाहबा, अमन गुलेरिया, इंद्र सचदेवा प्रशांत भसीन, राकेश कथुरिया आदर्श चिब, श्याम वर्मा के साथ विश्व प्रसिद्ध योगाचार्य रणजीत सिंह, समाजसेवी सतीश चौधरी, प्रेम सागर धीमान, चंद्रभूषण मिश्र, गोपाल चौधरी व अनेकों बच्चों ने पौधरोपण में भाग लिया।

बलिदानियों के स्वजन सम्मानित

भवारना: विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने भाजपा सुलह मंडल की ओर से भौरा व भवारना में आयोजित कार्यक्रमों में भौरा के शहीद सिपाही राम कुमार के पिता कर्म चंद व शहीद हवलदार खेम चंद कटोच की पत्नी पवना कटोच को सम्मानित किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य तनु भारती, सुरेश धीमान, रविद्र जम्बाल, नरेश मेहरा, देशराज, प्रदीप, महिद्र, कुलदीप व अन्य मौजूद रहे। वहीं, करणी सेना सुलह व समस्त टीम पालमपुर ने सौरभ वन विहार जाकर शहीद सौरभ कालिया की प्रतिमा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

सीएम ने संबोधित किए पूर्व सैनिक

पालमपुर : कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सैनिक कल्याण मंत्री महिद्र सिंह ठाकुर ने वर्चुअल रैली के माध्यम से उपमंडल पालमपुर के पूर्व सैनिकों को संबोधित किया। एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, कर्नल सुरेश कुमार, पूर्व सैनिक लीग प्रवक्ता कुलदीप राणा, सूबेदार प्रकाश चंद, नायब सूबेदार देशराज, सूबेदार विक्रम सिंह, सूबेदार ज्ञान सिंह, सूबेदार साहिब सिंह, देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। धर्मेश रामोत्रा ने शहीदों को पुष्प अर्पित किए। इस दौरान शहीद के पिता डॉ. एनके कालिया, तहसीलदार वेद प्रकश अग्निहोत्री, नगर परिषद अध्यक्ष राधा सूद मौजूद रहे।

शहीद अक्षय व कै. सौरभ कालिया किए याद

पालमपुर : कंडबाड़ी में क्षेत्र के शहीद अक्षय कपूर और शहीद कैप्टन सौरभ कालिया को क्षेत्र वासियों ने याद किया। ग्राम पंचायत प्रधान कमलेश, अभिषेक राणा, रंजीत कपूर, महामंत्री संतोष कपूर एक्स आर्मी रिटायर प्रीतम राणा , प्रताप चंद, अजय शर्मा और गांव के निवासी व अभिषेक राणा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पालमपुर इकाई के अध्यक्ष विशेष तौर पर मौजूद रहे।

शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

पालमपुर : शहीद स्मारक पालमपुर में सामाजिक संस्था लाडली फाउंडेशन की जिला कांगड़ा इकाई ने पालमपुर ब्लॉक अध्यक्ष रानी अनीता के नेतृत्व में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारियों में पूजा, पूनम, मंजू, वंदना, अंजू, वंदना, अवंतिका, सीमा, कृतिका भी मौजूद रही।

सुधीर वालिया को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

पालमपुर : अशोक चक्र विजेता शहीद मेजर सुधीर वालिया के परिवार ने बनूरी स्थित निवास पर कारगिल शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि समारोह में शहीद मेजर सुधीर वालिया के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार रुलिया राम वालिया, बहन आशा वालिया, भाभी सिमरन वालिया व जीजा परवीन आहलूवालिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

थुरल अस्पताल को स्तरोन्नत करने की घोषणा

पालमपुर : विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कारगिल विजय दिवस पर थुरल में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने सनूंह व भानून में विकास कार्यों का निरीक्षण किया और सिविल अस्पताल थुरल को 100 बिस्तरों में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। वहीं, पूर्व विधायक प्रवीण कुमार ने कारगिल शहीदों को पालमपुर मतदान केंद्र-35 चिबलहार में श्रद्धांजलि दी गई। मेजर विजय कुमार, अरुण मेहता की पत्नी विनीता मेहता, सीपीओ सतीश सोनी, कै. सुरेश कपूर, सूबेदार मेजर जोबन सिंह, सूबेदार बिहारी लाल, सूबेदार किशोरी लाल, नायब सूबेदार जगदीश चंद व नायब सूबेदार सुरेश भट्ट को उनकी सेवाओं के ²ष्टिगत टोपी व मफलर पहनाकर सम्मानित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.