Move to Jagran APP

कोरोना काल में सुस्‍त पड़ा पर्यटन कारोबार लेने लगा अंगड़ाई, वीकेंड पर हिमाचल पहुंचे हजारों सैलानी

Himachal Tourism कोरोना काल में सुस्त पड़ा पर्यटन कारोबार पहाड़ पर अब अंगड़ाई लेने लगा है। पर्यटकों ने देवभूमि की ओर कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। सप्ताहांत (वीकेंड) में पर्यटन नगरी शिमला में पर्यटकों की आमद 70 हजार तक पहुंच रही है।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Mon, 12 Oct 2020 09:16 AM (IST)Updated: Mon, 12 Oct 2020 09:16 AM (IST)
कोरोना काल में सुस्‍त पड़ा पर्यटन कारोबार लेने लगा अंगड़ाई, वीकेंड पर हिमाचल पहुंचे हजारों सैलानी
कोरोना काल में सुस्त पड़ा पर्यटन कारोबार पहाड़ पर अब अंगड़ाई लेने लगा है।

शिमला/धर्मशाला/डलहौजी, जेएनएन। कोरोना काल में सुस्त पड़ा पर्यटन कारोबार पहाड़ पर अब अंगड़ाई लेने लगा है। पर्यटकों ने देवभूमि की ओर कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। सप्ताहांत (वीकेंड) में पर्यटन नगरी शिमला में पर्यटकों की आमद 70 हजार तक पहुंच रही है, जबकि सामान्य दिनों में भी बीस हजार पर्यटक पहुंच रहे हैं। शहर के नामचीन होटल पैक हैं, जबकि जबकि छोटे होटलों में 80 फीसद बुकिंग हो रही है। शहर के उपनगरों में होम स्टे में भी लोग दो दिन का पैकेज बनाकर आने लगे हैं। ट्रैङ्क्षकग और बाइक राइङ्क्षडग के लिए युवा पहुंच रहे हैं। शिमला ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शिमला शहर में 15 से 17 हजार वाहन पहुंच रहे।

loksabha election banner

लिफ्ट 81.50 हजार की कमाई तक पहुंची

राजधानी शिमला की मशहूर लिफ्ट की कमाई एक दिन में अधिकतम 81.50 हजार तक पहुंच गई है। शुक्रवार को करीब छह हजार पर्यटक लिफ्ट से मालरोड पहुंचे। अनलाक के शुरुआती दिनों में लिफ्ट से 32 हजार से 40 हजार आय थी, अब बढ़कर पचास हजार तक जा पहुंची है।

आशियाना ने एक दिन में कमाए 1.20 लाख

राहत की बात है कि पर्यटन विकास निगम के रिज स्थित आशियाना रेस्तरां ने पिछले दिनों एक दिन में 1.20 लाख रुपये का कारोबार किया।

क्‍या कहते हैं पर्यटन से जुड़े प्रतिनिधि

  • पर्यटन विकास निगम लिफ्ट के प्रबंधक गुरु देव ठाकुर ने कहा शुक्रवार को पर्यटकों की आमद अधिक रहती है। पिछले तीन-चार सप्‍ताह में लिफ्ट से आने वाले पर्यटकों की संख्या छह हजार से कुछ अधिक रही है। स्थानीय निवासी पैदल चलना अधिक पसंद कर रहे हैं।
  • आशियाना रेस्तरां रिज मैदान के प्रबंधक भगत राम का कहना है हमारा दैनिक कारोबार 1.20 लाख तक पहुंचा हैं, लेकिन सामान्य दिनों में अधिक उत्साह नहीं है। पिछले वर्ष की अपेक्षा पर्यटन पिछड़ा है और पटरी पर आने में समय लगेगा।

डलहौजी में पहुंचे आधे पर्यटक

पर्यटन नगरी डलहौजी में शनिवार शाम को पिछले सप्ताहांत की अपेक्षा काफी कम पर्यटक उमड़े। इससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे लटक गए। शहर के चौक चौराहों सहित बाजारों में कम पर्यटक दिखे। पिछले सप्ताहांत 800 से 1000 तक पर्यटक पहुंचे थे, जबकि इस सप्ताहांत पर 400 से 500 पहुंचे। पर्यटक सांच पास तक पहुंच रहे हैं।

धर्मशाला में निगम के होटल गुलजार, निजी में सिमटी बुकिंग

वीकेंड पर एचपीटीडीसी के होटल पर्यटकों से गुलजार रहे, जबकि निजी होटलों में बुङ्क्षकग उम्मीद से कम ही रही। शनिवार शाम तक निजी होटलों में भी 55 फीसद तक बुकिंग थी, लेकिन पर्यटकों की वापसी होने पर रविवार को यह 20 फीसद तक सिमट गई। वहीं एचपीटीडीसी के भागसूनाग, क्लब हाउस व कश्मीर हाउस होटल में ही सैलानियों को ठहराया जा रहा है। मैक्लोडगंज के भागसूनाग व क्लब हाउस में तो 70 फीसद तक कमरे बुक रहे। वहीं कोतवाली बाजार के खड़ा डंडा रोड पर स्थित कश्मीर हाउस में भी 60 फीसद तक बुकिंग रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.