Move to Jagran APP

Top Kangra News of The Day 13th July 2019, उड़ान में खलल, भारी बारिश, कच्‍ची शराब, कार-बाइक हादसा, एंटी ड्रग्‍स मैराथन

Top Kangra News

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Sat, 13 Jul 2019 05:50 PM (IST)Updated: Sat, 13 Jul 2019 06:00 PM (IST)
Top Kangra News of The Day 13th July 2019, उड़ान में खलल, भारी बारिश, कच्‍ची शराब, कार-बाइक हादसा, एंटी ड्रग्‍स मैराथन
Top Kangra News of The Day 13th July 2019, उड़ान में खलल, भारी बारिश, कच्‍ची शराब, कार-बाइक हादसा, एंटी ड्रग्‍स मैराथन

धर्मशाला, जेएनएन। खराब मौसम के कारण सुबह कालीन एयर इंडिया का विमान आसमान में ही चक्कर लगाकर लौट गया। लैंडिंग में सफल न होने पर विमान अमृतसर एयरपोर्ट में उतरा। वहीं, तड़के भारी बारिश से लोगाें की दिनचर्या प्रभावित हुई। जिला कांगड़ा के सीमावर्ती गांव गगवाल और बसंतपुर में पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है। पुलिस की टीम ने गुप्‍त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। शुक्रवार रात को दस बजे के करीब पपरोला बाजार में एक बाइक और इनोवा कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। न्यू रामलीला युवा क्लब नागे दा पैल (खज्जियां) द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप व नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मैराथन करवाई गई। जानिए कांगड़ा की टॉप खबरें...

loksabha election banner

खराब मौसम से हवाई सेवाएं प्रभावित

खराब मौसम के कारण सुबह कालीन एयर इंडिया का विमान आसमान में ही चक्कर लगाता रहा। लैंडिंग में सफल न होने पर विमान अमृतसर एयरपोर्ट में उतरा। वहीं स्पाइसजेट का प्रात:कालीन विमान जयपुर से तो आया और गगल में लैंड भी हुआ, लेकिन खराब मौसम के कारण 3:30 घंटे तक उड़ान नहीं भर पाया। फिर 10 बज कर 40 मिनट पर गगल से दिल्ली के लिए रवाना हुआ। गगल एयरपोर्ट के निदेशक किशोर कुमार शर्मा ने बताया खराब मौसम के कारण उड़ाने भी बाधित हो रही हैं, जिससे यात्रियों को भी कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह भारी बारिश होने के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। लोग भीगते हुए गंतव्‍य पर पहुंचे।

गगवाल और बसंतपुर में पुलिस की दबिश, 80 हजार मिलीलीटर कच्‍ची शराब बरामद

जिला कांगड़ा के सीमावर्ती गांव गगवाल और बसंतपुर में पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है। पुलिस की टीम ने गुप्‍त सूचना के आधार पर कुछ लोगों के घरों में दबिश दी। इस दौरान हजारों लीटर कच्‍ची शराब बरामद की गई। पुलिस की टीम ने इसे नष्‍ट कर दिया है व आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना इंदौरा के प्रभारी सुरिंदर सिंह धीमान ने बताया कि गुप्‍त सूचना के आधार पर उन्‍होंने टीम के साथ गांव में दबिश दी। पुलिस ने तीन महिलाओं को 80 हजार मिलीलीटर कच्‍ची शराब (करीब 106 बोतल) बरामद की है।

बैजनाथ में बाइक और इनोवा कार में टक्कर, एक घायल

शुक्रवार रात को दस बजे के करीब पपरोला बाजार में एक बाइक और इनोवा कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक पीबी 10ईएफ 3029 नंबर की इनोवा कार में कुछ लोग अमृतसर से बैजनाथ शादी के लिए आ रहे थे। दूसरी तरफ बैजनाथ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने इनोवा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा गाड़ी का टायर फट गया, वहीं बाईक सवार को गंभीर चोटें आई हैं। बाइक सवार की पहचान अमित कुमार लंघू के रूप में हुई है। घायल को तत्काल आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे टांडा भेज दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस प्रभारी भगत राम ने बताया पुलिस ने धारा 280 337 के तहत मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नूरपुर में नशे के खिलाफ दौड़े युवा

विकास खंड नूरपुर के तहत जय नागदेव न्यू रामलीला युवा क्लब नागे दा पैल (खज्जियां) द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप व नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को खज्जियां  में 4वीं मैराथन करवाई गई। मैराथन के लिए युवाओं में उत्साह देखने को मिला। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अंकुश शर्मा ने शिरकत की। मैराथन में वीरू दीन (फ्यूचर अकादमी मठोली जसूर) ने पहला, रविंद्र ( पठानिया डोगरा अकादमी खेल खज्जियां) ने दूसरा व  विशाल सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले विजेताओं को क्रमश: 1500, 1100, 800 रुपये व पदक देकर सम्मानित किया गया। 8 वें स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.