Move to Jagran APP

बैचवाइज भर्ती से रोक हटी, शिक्षकों के 862 पद भरेंगे; 20 साल पहले के बीएड डिग्रीधारकों को मिलेगा रोजगार

TGT Recruitment बीएड डिग्रीधारक बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना संकट में शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती पर लगी रोक को हटा दिया गया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Published: Wed, 03 Jun 2020 10:42 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jun 2020 08:08 AM (IST)
बैचवाइज भर्ती से रोक हटी, शिक्षकों के 862 पद भरेंगे; 20 साल पहले के बीएड डिग्रीधारकों को मिलेगा रोजगार
बैचवाइज भर्ती से रोक हटी, शिक्षकों के 862 पद भरेंगे; 20 साल पहले के बीएड डिग्रीधारकों को मिलेगा रोजगार

शिमला, जागरण संवाददाता। बीएड डिग्रीधारक बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना संकट में शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती पर लगी रोक को हटा दिया गया है। अब 20 साल पहले के बीएड डिग्रीधारकों को रोजगार मिलेगा। शिक्षा विभाग में टीजीटी के 862 पद भरे जाएंगे। इनमें टीजीटी कला संकाय के 481, टीजीटी नॉन मेडिकल के 212 और टीजीटी मेडिकल के 169 पद भरे जाएंगे। फरवरी में शिक्षा विभाग ने पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की थी। मार्च तक आवेदन मांगे थे लेकिन कोरोना संकट के चलते प्रक्रिया को रोक दिया गया था।

loksabha election banner

निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग रोहित जम्वाल ने सभी जिलों के शिक्षा उपनिदेशकों को सर्कुलर जारी कर दिया है और उन्हें निर्देश दिए हैं कि 15 जून तक आवेदन मांग भर्ती प्रक्रिया शुरू करें।

1724 पद भरने की दी थी मंजूरी

प्रदेश सरकार ने टीजीटी के 1724 पद भरने को मंजूरी दी थी। इनमें से 862 पद बैचवाइज आधार पर भरे जाएंगे। शेष पद कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। नौकरी के लिए ग्रेजुएशन में 50 फीसद अंक और टेट पास की शर्त रखी है। आरक्षित श्रेणियों के लिए 45 फीसद अंक और टेट पास की शर्त है।

टीजीटी आट्र्स में यह होगा बैच

  • पद,वर्ग,बैच
  • टीजीटी आट््र्स,सामान्य,2000
  • टीजीटी आट््र्स,इडब्ल्यूएस,2003
  • टीजीटी आट््र्स,ओबीसी,2003
  • टीजीटी आट््र्स,एससी,2003 टीजीटी आट््र्स,एसटी,2004 (बीपीएल कैटेगरी में 2004 से 2006 बैच का नंबर आएगा।)

टीजीटी नॉन मेडिकल कैटेगरी में ये होगा बैच

  • पद,वर्ग,बैच
  • टीजीटी नॉन मेडिकल,सामान्य,1999
  • टीजीटी नॉन मेडिकल,ईडब्ल्यूएस,2003
  • टीजीटी नॉन मेडिकल,ओबीसी,2002
  • टीजीटी नॉन मेडिकल,एससी,2006 टीजीटी नॉन मेडिकल,एसटी,2007 (बीपीएल कैटेगरी 2004 से 2009 को शामिल किया गया है।)

टीजीटी मेडिकल में ये होगा बैच

  • पद,वर्ग,बैच
  • टीजीटी मेडिकल,सामान्य,2001
  • टीजीटी मेडिकल,ईडब्ल्यूएस,2006
  • टीजीटी मेडिकल,ओबीसी,2006
  • टीजीटी मेडिकल,एससी,2006
  • टीजीटी मेडिकल,एसटी,2005 (स्वतंत्रता सेनानियों के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों में आट््र्स और नॉन मेडिकल कैटेगरी में 2006 का बैच चल रहा है।)

अभी यह है स्थिति

  • स्कूल,सृजित पद,रिक्त पद
  • प्राइमरी,25293,1754
  • अपर प्राइमरी,16185,2499
  • सीएंडवी,16901,5277
  • कुल,58379,9530

टीजीटी के पदों को बैचवाइज भरने की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। लॉकडाउन के दौरान यह प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी। इसे अब शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। -रोहित जमवाल, निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.