भदरोआ में सुल्याली बना वालीबाल विजेता व डन्नी ने जीती कबड्डी
विधानसभा इंदौरा के तहत आती पंचायत लोधवां में शहीद भगत सिंह नौजवान सभा लोधवां और नेहरू युवा केंद्र ने ब्लाक स्तरीय वालीबाल कबड्डी 100 मीटर 200 मीटर की प्रतियोगिता करवाई। खेल प्रतियोगिता में वालीबाल टीम में प्रथम स्थान सुलियाली और उपविजेता टीम डैक्वां रही।

भदोरआ, संवाद सूत्र। विधानसभा इंदौरा के तहत आती पंचायत लोधवां में शहीद भगत सिंह नौजवान सभा लोधवां और नेहरु युवा केंद्र ने ब्लाक स्तरीय वालीबाल, कबड्डी, 100 मीटर, 200 मीटर की प्रतियोगिता करवाई। खेल प्रतियोगिता में वालीबाल में प्रथम स्थान सुलियाली और उपविजेता टीम डैक्वां रही। कबड्डी में प्रथम स्थान टीम डन्नी और उपविजेता टीम लोधवां रही। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोधवां पंचायत के उपप्रधान विकास चंबियाल शिरकत की।
मुख्यअतिथि ने विजेता व उप विजेताओं को ट्राफी ओर मेडल के साथ सम्मानित किया। विकास चंबियाल ने युवाओं को खेलों का महत्व बताया और खेलों के साथ जुड़े रहने के लिए उत्साहित किया और साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को नशे से दूर रहने का प्रण लेना है और उस पर कायम रहना है। किसी भी देश को कमजोर करना है तो उस देश के युवाओं को नशेड़ी बना दो इस लिए जिस देश को मजबूत बनाना है उस देश को शिक्षा व अच्छे स्वास्थ्य से जोड़ो। उन्होंने कहा कि यह युवाओं की जिम्मेदारी है कि अपने आस पास जहां भी नशा होता देखें या नशे की तस्करी होती देखें तो इसकी सूचना पुलिस को दें और नशे के अवैध कारोबार पर वार करें, खुद भी नशा न करें अन्य लोगों को भी न करने के लिए प्रेरित करें।
Edited By Richa Rana