Move to Jagran APP

जसूर सब्जी मंडी के पास युवक से हेरोइन, चरस व करीब 50 हजार नकदी बरामद Kangra News

State Narcotics Team Heroin Recovered नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल कांगड़ा यूनिट की टीम ने जसूर में सब्जी मंडी के निकट एक युवक से चरस हेरोइन तथा नकदी बरामद की। स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल कांगड़ा यूनिट ने जसूर सब्जी मंडी के पास 9.8 ग्राम हेरोइन तथा 48150 रुपये बरामद किए।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Tue, 04 May 2021 09:59 AM (IST)Updated: Tue, 04 May 2021 09:59 AM (IST)
जसूर में सब्जी मंडी के निकट एक युवक से चरस, हेरोइन तथा नकदी बरामद की।

नूरपुर, संवाद सहयोगी। नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल कांगड़ा यूनिट की टीम ने जसूर में सब्जी मंडी के निकट एक युवक से चरस, हेरोइन तथा नकदी बरामद की। प्राप्त जानकारी अनुसार स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल कांगड़ा यूनिट ने एएसआइ करतार सिंह के नेतृत्व में जसूर सब्जी मंडी के पास दबिश देकर पुनीत निवासी जसूर से 9.8 ग्राम हेरोइन व 17.6 ग्राम चरस तथा 48150 रुपये बरामद किए। एएसआइ की टीम में एचसी विक्रांत, एचएचसी मनोहर लाल, एचएचसी मोहम्मद असलम, कांस्टेबल रॉकी, कांस्टेबल संजय मौजूद थे। टीम ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी नकरकोटिक्स यूनिट संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच 4300 प्रशिक्षु स्टाफ की सेवाएं लेगी, मासिक मानदेय मिलेगा

यह भी पढ़ें: हिमाचल में दिल्ली से दो गुणा से भी अधिक हुई एक्टिव मामलों की प्रतिशतता, नए मामलों में 25 गुणा व मौत में 17 गुणा की वृद्धि

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय HAS सहित NET और SET की कोचिंग देगा, प्रतियोगी परीक्षा के लिए मिलेगी कोचिंग

यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने कोरोना संक्रमण की गंभीर हो रही स्थिति को देखते हुए सर्वदलीय बैठक बुलाई


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.