Move to Jagran APP

कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन का पूरा सहयोग करेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सौ ऑक्सीमीटर दिए

RSS Volunteer Covid Help राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जनसेवा अभियान को और तीव्र गति दे दी है। आम जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए संघ के सदस्यों ने एक सौ ऑक्सीमीटर खंड चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार ज्वालामुखी को भेंट किए।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Tue, 11 May 2021 09:12 AM (IST)Updated: Tue, 11 May 2021 09:12 AM (IST)
कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन का पूरा सहयोग करेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सौ ऑक्सीमीटर दिए
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जनसेवा अभियान को और तीव्र गति दे दी है।

ज्वालामुखी, संवाद सहयोगी। RSS Volunteer Covid Help, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जनसेवा अभियान को और तीव्र गति दे दी है। आम जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए संघ के सदस्यों ने एक सौ ऑक्सीमीटर खंड चिकित्सा अधिकारी, प्रवीण कुमार, ज्वालामुखी को भेंट किए। देहरा जिला संघ चालक डाक्‍टर निगम, सह जिला कार्यवाह संतोष कुमार शर्मा, संजय शर्मा और  कैप्टन संजय पराशर संघ कार्यकर्ता ने प्रशासन की हर संभव मदद करने के लिए एसडीएम धनवीर ठाकुर से भी मुलाकात की।

loksabha election banner

संघ के कोविड सेवा कार्यकर्ता प्रमुख संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि देहरा जिला क्षेत्र में  कोरोना पीड़ितों की सहायतार्थ हेल्प सेंटर बनाया गया है। कोई भी व्यक्ति इस संकट काल में  8627813193,  9817237484 और 8679200034 नंबराें पर संपर्क कर सकता है। इसी तरह से पूरे जिले में 8 डॉक्टरों की टीम भी बनाई गई है, ताकि जो लोग होम आइसोलेशन में हैं या किसी अन्य गंभीर रोग से पीड़ित हैं, वे ऑनलाइन परामर्श ले सकें।

कोई भी पीड़ित व्यक्ति इन डॉक्टरों  से परामर्श  ले सकता है। कोरोना मरीजों की मृत्यु के मामले में अंतिम संस्कार सहायतार्थ स्वयं सेवकों की छह सदस्यीय टीम का भी गठन किया गया है, जो जरूरत पड़ने पर प्रशासन की पूरी सहायता करेगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता कोविड रोगियों का हाल-चाल जानने के लिए भी उनके घर द्वार पहुंच रहे हैं तथा परिवारों की जरूरत के अनुसार सहायता भी कर रहे हैं।

आवश्यकता के अनुसार प्लाज्मा व रक्त दान में सहयोग के लिए संभाविताें की सूची भी बनाई गई है। टीकाकरण के लिए स्वयंसेवकों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कार्य में भी सहयोग किया जा रहा है तथा इस बारे में लोगों को जागरूक करने का काम भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता कर रहे हैं, ताकि इसे कोविड रोगियों की सहायतार्थ प्रयोग किया जा सके। उपरोक्त जानकारी देहरा जिला के सह कार्यवाह और कोविड सेवा कार्यकर्ता प्रमुख संतोष कुमार शर्मा ने दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.