Move to Jagran APP

हिमाचल सरकार स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला घटाने की बजाय बढ़ाए, क्‍वारंटाइन न करने के फैसले का विरोध

Resident Doctor Association स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड ड्यूटी के बाद क्वारंटाइन न करने के सरकार के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। रेजीडेंट डाक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुर गौतम ने कहा स्वास्थ्य कर्मी एक साल से इस महामारी में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Thu, 13 May 2021 01:06 PM (IST)Updated: Thu, 13 May 2021 01:06 PM (IST)
हिमाचल सरकार स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला घटाने की बजाय बढ़ाए, क्‍वारंटाइन न करने के फैसले का विरोध
स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड ड्यूटी के बाद क्वारंटाइन न करने के सरकार के फैसले का विरोध शुरू हो गया है।

पालमपुर, संवाद सहयोगी। Resident Doctor Association, स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड ड्यूटी के बाद क्वारंटाइन न करने के सरकार के फैसले का विरोध शुरू हो गया है। रेजीडेंट डाक्टर एसोसिएशन टांडा इकाई के अध्यक्ष डॉक्टर अंकुर गौतम और सचिव डॉक्टर सचिन शर्मा ने कहा स्वास्थ्य कर्मी एक साल से इस महामारी में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं और पीपीई किट में ड्यूटी देना हमें मानसिक, शारीरिक रूप से थका दे रहा है। हालांकि सरकार ने अपनी अधिसूचना में लिखा है कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं दो डोज वैक्सीन के लग गए हैं। लेकिन यह देखा गया है कि उसके बाद भी कई स्वास्थ्य कर्मी कोविड पॉजीटिव आ रहे हैं।

loksabha election banner

इस कारण घर में रहने वाले अन्य परिवार वालों को जिनको यह वैक्सीन नहीं लगी है, उन्‍हें बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है जो हमारे मानसिक तनाव को और बढ़ा दे रहा है। सरकार ऐसे समय में स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहित करने के बजाय अपनी ऐसी अधिसूचना से मनोबल तोड़ने का कार्य कर रही है।

अगर सरकार ने यह अधिसूचना वापस न ली तो प्रदेश के अन्य डॉक्टर संघों के साथ इसके विरोध में उतरना पड़ेगा। उन्‍होंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया कि इस मामले में हस्तक्षेप कर पुनर्विचार करके इस अधिसूचना को वापस लेकर कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाएं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में 1500 पुलिसकर्मी व 800 गृहरक्षक और तैनात, आक्‍सीजन सप्‍लाई व प्‍लांट की सुरक्षा का भी जिम्‍मा

यह भी पढ़ें: Coronavirus Test: हिमाचल में अब निजी प्रयोगशाला में हो सकेंगे आरटी-पीसीआर टेस्ट, दरें भी निर्धारित

यह भी पढ़ें: Medicine Price Hike: चीन पर निर्भरता ने दिया दवा का दर्द, कच्चे माल की कमी से बढऩे लगे दाम, आ सकता है संकट

यह भी पढ़ें: अन्‍य बीमारी से ग्रस्‍त 60 वर्ष से ऊपर के काेरोना संक्रमित मरीज हाई रिस्‍क कैटेग‍िरी में, जानिए डॉक्‍टर की सलाह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.