नगरोटा बगवां में राजन सुशांत ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हस्ताक्षर अभियान किया शुरू
पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक डा. राजन सुशांत ने मंगलवार को पंचायत सदरपुर विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां में पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। पेंशन बहाली के लिए आम जनता को सरकारों के अन्याय से अवगत कराना इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य है।

संवाद सहयोगी, नगरोटा बगवां। कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक डा. राजन सुशांत ने मंगलवार को पंचायत सदरपुर विधानसभा क्षेत्र नगरोटा बगवां में पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। राजन सुशांत ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए आम जनता को सरकारों के अन्याय से अवगत कराना इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा क वह यही चाहते हैं कि पुरानी पेंशन का मुद्दा हर घर का मुद्दा बने क्योंकि सरकारी सेवा में आने वाले आम नागरिक भी पुरानी पेंशन से वंचित हैं।
उन्होंने कहा कि वह है अपनी सांसद और विधायक की दोनों पेंशन एक साल से छोड़ चुके हैं और उम्मीद रखते हैं कि हर विधायक और सांसद भी अगर कर्मचारियों को पेंशन देने का समर्थन नहीं करता है तो देश हित में अपनी पेंशन भी छोड़ दें। सुशांत ने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान में उन्हें जनता का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है और आने वाले समय में भी हर विधानसभा क्षेत्र में इस मुहिम को उनके संगठन के पदाधिकारी अंजाम तक पहुंचाएंगे और जनसमर्थन इस आंदोलन के लिए जुटाएंगे इस अवसर पर नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के कांगड़ा जिला प्रधान रजिंदर मन्हास जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष पराशर कांगड़ा ब्लॉक प्रधान राजीव समकरिया, पूर्व ब्लाक प्रधान नगरोटा बगवां हर्ष पराशर भी मौजूद रहे।
Edited By Richa Rana