Move to Jagran APP

लोक निर्माण विभाग ने की अनदेखी तो युवाओं ने खुद ही गेंती-फावड़ा उठा कर दी सड़क की मरम्‍मत

PWD Village Roads जसवां परागपुर के तहत संसारपुर टैरेस धाटी बाया कुट सड़क की विभाग बीते लंबे समय से कोई सुध न लेने के कारण यह रोड इतना बदहाल हो चुका है कि यहां मोटरसाइकिल तो क्या चढ़ाई पर ट्रैक्टर भी दम तोड़ जाता है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Published: Mon, 24 May 2021 09:49 AM (IST)Updated: Mon, 24 May 2021 09:49 AM (IST)
लोक निर्माण विभाग ने की अनदेखी तो युवाओं ने खुद ही गेंती-फावड़ा उठा कर दी सड़क की मरम्‍मत
क्षेत्र के युवाओं ने रविवार को हिम्मत दिखाते हुए बदहाल सड़क को ठीक कर डाला।

डाडासीबा, संवाद सहयोगी। PWD Village Roads, जसवां परागपुर के तहत संसारपुर टैरेस धाटी बाया कुट सड़क की विभाग बीते लंबे समय से कोई सुध न लेने के कारण यह रोड इतना बदहाल हो चुका है कि यहां मोटरसाइकिल तो क्या चढ़ाई पर ट्रैक्टर भी दम तोड़ जाता है। लेकिन उक्त सड़क को लोक निर्माण विभाग ने आज तक रिपेयर करना उचित नहीं समझा। लेकिन क्षेत्र के युवाओं ने रविवार को हिम्मत दिखाते हुए उसे ठीक कर डाला। संसारपुर टैरेस से घाटी संपर्क मार्ग वाया कुट पर सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि मोटरसाइकिल तो क्या ट्रैक्टर भी इस चढ़ाई पर खड़ा हो जाता था, जिसकी वजह से स्थानीय युवाओं ने इसकी मरम्‍मत करने का बीड़ा उठाया।

loksabha election banner

इस दौरान दीपक, सुनील कुमार, रजत, अजय कुमार, शालू राजपूत, रमन और नीटू नेे मिलकर खुद ही इस सड़क पर मिट्टी डालकर इसे वाहन चलाने योग्य बना दिया। युवाओं ने बताया कि सड़क बदहाल थी, जिसे सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा था। ऐसे में बदहाल सड़क में वाहन गुजारने से कोई नुकसान हो सकता था कोई भी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकता था। युवाओं ने मिलकर इस सड़क को संवारा। सरकार से आग्रह है कि बदहाल सड़क की जल्द टारिंग की जाए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।

यह भी पढ़ें: हरोली में आधी रात को घर में घुसकर तेजधार हथियार से कत्‍लेआम, युवक की मौत व युवती की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: Himachal 12th Exam: हिमाचल में हालात सामान्य होने पर 15 जून के बाद होंगे 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं

यह भी पढ़ें: Himachal Curfew: हिमाचल में बढ़ सकता है कोरोना कर्फ्यू, आज मंत्रिमंडल की बैठक में लिया जाएगा ढील पर फैसला

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू के दौरान कोरोना संक्रमण के साथ हादसों में भी आई कमी, देखिए आंकड़े

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में अब स्कूल खोलने और फीस तय करने के लिए बनेगी अथॉरिटी, पढ़ें पूरा मामला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.