Move to Jagran APP

जिला परिषद 156, बीडीसी के लिए 897 ने भरी हुंकार

ग्रामीण संसद के लिए शुक्रवार को दूसरे दिन हुई नामांकन प्रक्रिया मे

By JagranEdited By: Published: Fri, 01 Jan 2021 09:38 PM (IST)Updated: Fri, 01 Jan 2021 11:17 PM (IST)
जिला परिषद 156, बीडीसी के लिए 897 ने भरी हुंकार
जिला परिषद 156, बीडीसी के लिए 897 ने भरी हुंकार

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : ग्रामीण संसद के लिए शुक्रवार को दूसरे दिन हुई नामांकन प्रक्रिया में जिला परिषद, बीडीसी, प्रधान, उपप्रधान और वार्ड सदस्यों के लिए 9865 उम्मीदवारों ने नामांकन भरकर चुनावी हुंकार भरी। जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति के मुताबिक दूसरे दिन जिला परिषद के लिए 156, बीडीसी के लिए 897, प्रधान पद के लिए 1649, उपप्रधान के लिए 2013 और वार्ड सदस्यों के लिए 5150 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए।

loksabha election banner

उन्होंने बताय कि देहरा ब्लॉक में सबसे ज्यादा 911, जबकि सबसे कम धर्मशाला ब्लॉक 409 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल किए। इसके अलावा कांगड़ा ब्लॉक में 478, रैत ब्लॉक में 817, नूरपुर 722, इंदौरा 652, फतेहपुर 679, नगरोटा सूरियां 617, परागपुर 801, नगरोटा बगवां 776, भवारना 616, सुलह 701, पंचरुखी 473, लंबागांव 578 और बैजनाथ ब्लॉक में 635 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे।

--------------

बैजनाथ ब्लॉक

इस ब्लॉक में जिला परिषद सदस्य के लिए नौ, पंचायत समिति सदस्य के लिए 51, प्रधान के 132, उप प्रधान के लिए 125 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 318 नामांकन दर्ज हुए। इंदौरा ब्लॉक

जिला परिषद सदस्य के लिए 12, पंचायत समिति सदस्य के लिए 59, प्रधान के 121, उप प्रधान के लिए 130 और वार्ड सदस्यों के लिए 330 लोगों ने पर्चे दाखिल किए। कांगड़ा ब्लॉक

जिला परिषद सदस्य के लिए 13, पंचायत समिति सदस्य के लिए 68, प्रधान के 59, उप प्रधान के लिए 79 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 259 नामांकन दर्ज हुए। लंबागांव ब्लॉक

जिला परिषद सदस्य के लिए 10, पंचायत समिति सदस्य के लिए 49, प्रधान के 113, उप प्रधान के लिए 124 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 282 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। नगरोटा बगवां ब्लॉक

जिला परिषद सदस्य के लिए 16, पंचायत समिति सदस्य के लिए 68, प्रधान के 103, उप प्रधान के लिए 143 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 446 ने नामांकन दर्ज किए। नगरोटा सूरियां ब्लॉक

जिला परिषद सदस्य के लिए छह, पंचायत समिति सदस्य के लिए 64, प्रधान के 108, उप प्रधान के लिए 119 और वार्ड सदस्यों के लिए 320 नामांकन भरे गए। पंचरुखी ब्लॉक

जिला परिषद सदस्य के लिए 12, पंचायत समिति सदस्य के लिए 34, प्रधान के 91, उप प्रधान के लिए 97 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 239 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। रैत ब्लॉक

जिला परिषद सदस्य के लिए 13, पंचायत समिति सदस्य के लिए 56, प्रधान के 133, उप प्रधान के लिए 177 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 438 ने नामांकन भरे। सुलह ब्लॉक

जिला परिषद सदस्य के लिए 6, पंचायत समिति सदस्य के लिए 71, प्रधान के 130, उप प्रधान के लिए 132 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 362 नामांकन दर्ज हुए। धर्मशाला ब्लॉक

जिला परिषद सदस्य के लिए आठ, पंचायत समिति सदस्य के लिए 36, प्रधान के 72, उप प्रधान के लिए 93 और वार्ड सदस्यों के लिए 200 उम्मीदवारों ने ताल ठोंकी। नूरपुर ब्लॉक

जिला परिषद सदस्य के लिए 18, पंचायत समिति सदस्य के लिए 72, प्रधान के 116, उप प्रधान के लिए 146 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 370 नामांकन दर्ज हुए। परागपुर ब्लॉक

जिला परिषद सदस्य के लिए दो, पंचायत समिति सदस्य के लिए 88, प्रधान के 134, उप प्रधान के लिए 177 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 400 नामांकन भरे गए। देहरा ब्लॉक

जिला परिषद सदस्य के लिए नौ, पंचायत समिति सदस्य के लिए 71, प्रधान के 154, उप प्रधान के लिए 194 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 483 नामांकन दर्ज हुए। फतेहपुर ब्लॉक

जिला परिषद सदस्य के लिए 16, पंचायत समिति सदस्य के लिए 64, प्रधान के 94, उप प्रधान के लिए 145 तथा वार्ड सदस्यों के लिए 360 नामांकन भरे गए। भवारना ब्लॉक

जिला परिषद सदस्य के लिए छह, पंचायत समिति सदस्य के लिए 46, प्रधान के 89, उप प्रधान के लिए 132 तथा वार्ड सदस्यों के लिए दूसरे दिन कुल 343 ने नामांकन दाखिल किए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.