Move to Jagran APP

जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के मामलों ने तोड़े रिकॉर्ड, सुरक्षा के लिए बरतें यह सावधानी

कोरोना की दूसरी लहर से जिला कांगड़ा में हालात दिन ब दिन बदतर होते जा रहे हैं। पहले एक दिन में 150 से 200 कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे थे लेकिन अब पिछले एक साल के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं।

By Edited By: Published: Tue, 20 Apr 2021 04:09 AM (IST)Updated: Tue, 20 Apr 2021 04:09 AM (IST)
जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के मामलों ने तोड़े रिकॉर्ड, सुरक्षा के लिए बरतें यह सावधानी
कोरोना की दूसरी लहर से जिला कांगड़ा में हालात दिन ब दिन बदतर होते जा रहे हैं।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। कोरोना की दूसरी लहर से जिला कांगड़ा में हालात दिन ब दिन बदतर होते जा रहे हैं। पहले एक दिन में 150 से 200 कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे थे, लेकिन अब पिछले एक साल के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। सोमवार को जिलेभर में 525 लोग वैश्विक महामारी की चपेट में आए हैं। उपमंडल धर्मशाला के तहत कोतवाली बाजार, मैक्लोडगंज, रामनगर, शामनगर, बड़ोल, दाड़ी, सकोह व खनियारा क्षेत्र से 75 लोग संक्रमित हुए हैं। धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोपवे निर्माण कार्य में जुटे छह कामगार में संक्रमित पाए गए हैं और इस कारण काम बंद हो गया है। इसके अलावा टांडा व धर्मशाला में उपचाराधीन पांच मरीजों की मौत भी हुई है।

loksabha election banner

जसवां के तहत कोटला तहसील की 65 वर्षीय महिला को 16 अप्रैल को टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया था। वृद्धा कोरोना के साथ-साथ उच्च रक्तचाप से भी ग्रसित थी। उसकी सोमवार को मौत हो गई। सौहड़ा के 66 वर्षीय वृद्ध को सांस की बीमारी थी और सोमवार को ही कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टांडा में दम तोड़ दिया। जसवां तहसील की 72 वर्षीय वृद्धा को सात अप्रैल को टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया था।

वृद्धा शुगर व उच्च रक्तचाप से भी ग्रसित थी, की टांडा में मौत हो गई। ठाकुरद्वारा की 55 वर्षीय शुगर, उच्च रक्तचाप व कोरोना से ग्रसित महिला को 10 अप्रैल को टांडा में भर्ती किया था, की सोमवार को मृत्यु हो गई। ऊना जिले के रामपुर के 60 वर्षीय वृद्ध की टांडा में मौत हुई है। बुजुर्ग को 17 अप्रैल को भर्ती किया था।

सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमित हुए लोग मैहरा फतेहपुर, रैल कांगड़ा, सूरजपुर, चुवाड़ी, रामपुर, निजी होटल पालमपुर, महाकाल बैजनाथ, नूरपुर, बड़सर, नगरोटा बगवां, पठियार, घुग्घर, सिद्धपुर, ज्वालामुखी, धनोटू, चड़ी, गोलवां, भरमाड़, शाहपुर, जवाली, धेवा, पुलिस बटालियन सकोह, जरोट, भगवाल, कुल्थी हट्टी, एचआरटीसी बस स्टैंड धर्मशाला, गढ़ सुखार, बड़ोल, सदवां, मकड़ाहन, खन्नी, दाड़ी, खनियारा, दरकाटी, पपाहन, घुरकड़ी, ढलियारा, चलवाड़ा, मतलाहड़, नगरोटा सूरियां, सुल्याली, घियोरी, गारन, बासा बजीरा, देहरा, खड़ानाल, अधवानी, पढि़यारकड़, परागपुर, भवारना, गरली, झिकली भेठ, सुलह, रैहन, राजपुर, आईमा, मट्ट, नाल्टी, बाड़ी, बुरली कोठी, लाहडू, ज्वालामुखी, बंगोली, पपरोला, सुनहेत, मझीन, चौबू, ठाकुरद्वारा, बीड़, सुंगल, बंदला, चंदपुर, थुरल, बालकरूपी, कथोग, लोहना, गठुतर, पंतेहड़, बनखंड़ी, चौबीन, धीरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टियालू परागपुर, जयसिंहपुर, खबली, मौलीचक्क, लोअर गलोर, समलेतर, बनूरी, बीजापुर, भरमात, कमलेहड़, बिंद्रावन, कोटलू, सलियाना, चढि़यार, कंडबाड़ी, पट्टी, योल, दौलतपुर, गाहलियां, आलमपुर, मनियाड़ा, मालनू, मारंडा, डरोह, परौर, गरला सरकारी, जसवां, नेरटी, सिहोलपुरी, रक्कड़, बड़ोह, सरोत्री, नैहरनपुखर, कुरल, कलरू, बरनाला, राजोली, सिविल कोर्ट बैजनाथ, भट्टू पंजाला, उस्तेहड़, सदरपुर व चंबी क्षेत्रों के हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 12709 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 10147 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अभी तक 2288 सक्रिय मामले हैं, जबकि 272 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

ये बरतें सावधानी

  • मास्क से नाक और मुंह को ढककर रखें।
  • आंख, नाक और मुंह को बार-बार हाथ न लगाएं।
  • हाथों को साबुन से अच्छी तरह से 20 सेकेंड तक लगातार धोएं।
  • जुकाम, बुखार व खांसी होने पर तुरंत जांच करवाएं।
  • गले में खरास होने पर गरारे करें।
  • रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने के लिए गिलोए को उबालकर उसमें काली मिर्च, दालचीनी, अदरक, सेंधा नमक और हल्दी का इस्तेमाल करें।

कोरोना वैक्सीन के एवज में ढूंढ़ा कमाई का साधन

कोरोना वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में निश्शुल्क लगाई जा रही है लेकिन कुछ लोगों ने इसे कमाई का जरिया बना लिया है। सूत्र बताते हैं कि वैक्सीनेशन के लिए पोर्ट बुकिंग के एवज में कई जगह कंप्यूटर सेंटर संचालक 30 से 50 रुपये प्रति व्यक्ति ऐंठ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के बाहर कंप्यूटर केंद्रों में बु¨कग करवाने वालों की रोजाना भीड़ देखी जा रही है। यह बात भी सामने आई है कि कई लोग स्मार्ट फोन के अभाव में वैक्सीनेशन की बुकिंग स्वयं कर पाने में असमर्थ हैं। इन्हें वैक्सीनेशन केंद्र में पंजीकरण नंबर लाने के लिए लौटाया जा रहा है। उधर, सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि इस प्रकार के लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.